ETV Bharat / state

नागौर: पुलिस को चकमा देकर हवालात से फरार आरोपी 8 घंटे के बाद गिरफ्तार - नागौर न्यूज

नागौर के जायल थाना से गुरुवार को आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चोरी के मामले में थाने में बंद था.

नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज, nagaur news, rajasthan crime news
थान से फरार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 2:42 PM IST

नागौर. जिले के आदर्श थाना जायल की हवालात से चोरी के एक मामले में वांछित अभियुक्त फरार होने के आठ घंटे के बाद उसे पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. वृताधिकारी जायल हजारी राम और जायल थाना पुलिस की टीमें आठ घंटे तक अभियुक्त को तलाश करती रही. इस दौरान पुलिस टीम ने वांछित आरोपी रामेश्वर विश्नोई को दोतीणा गांव से भागते समय दबोच लिया. उसे आदर्श थाना जायल लेकर आए.

थान से फरार आरोपी गिरफ्तार

वहीं, नागौर एसपी डॉक्टर विकास पाठक ने भी आदर्श थाना जायल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ जायल थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले में प्रथम दृष्टया ड्यूटी पर तैनात संतरी की लापरवाही मानी गई है. मामले की जांच जायल सीओ कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीसी से पहले कलेक्टर ने ली मैराथन बैठक

आपको बता दें कि जायल थाने की हवालात से बीती रात चोरी का आरोपी मेड़ता रोड निवासी रामेश्वर लाल पुत्र मोहन राम विश्नोई फरार हो गया था. वह रात्री मे ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी से शौचालय जाने की बात कही और मौका देखकर फरार हो गया था. आरोपी के खिलाफ जायल थाना क्षेत्र के मंदिरों में हुई चोरी को लेकर मामला दर्ज है. दोनों आरोपी 4 दिन की पुलिस रिमांड पर थे, उसका दुसरा साथी भी पहले से पुलिस की गिरफ्त में है.

नागौर. जिले के आदर्श थाना जायल की हवालात से चोरी के एक मामले में वांछित अभियुक्त फरार होने के आठ घंटे के बाद उसे पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. वृताधिकारी जायल हजारी राम और जायल थाना पुलिस की टीमें आठ घंटे तक अभियुक्त को तलाश करती रही. इस दौरान पुलिस टीम ने वांछित आरोपी रामेश्वर विश्नोई को दोतीणा गांव से भागते समय दबोच लिया. उसे आदर्श थाना जायल लेकर आए.

थान से फरार आरोपी गिरफ्तार

वहीं, नागौर एसपी डॉक्टर विकास पाठक ने भी आदर्श थाना जायल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ जायल थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले में प्रथम दृष्टया ड्यूटी पर तैनात संतरी की लापरवाही मानी गई है. मामले की जांच जायल सीओ कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीसी से पहले कलेक्टर ने ली मैराथन बैठक

आपको बता दें कि जायल थाने की हवालात से बीती रात चोरी का आरोपी मेड़ता रोड निवासी रामेश्वर लाल पुत्र मोहन राम विश्नोई फरार हो गया था. वह रात्री मे ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी से शौचालय जाने की बात कही और मौका देखकर फरार हो गया था. आरोपी के खिलाफ जायल थाना क्षेत्र के मंदिरों में हुई चोरी को लेकर मामला दर्ज है. दोनों आरोपी 4 दिन की पुलिस रिमांड पर थे, उसका दुसरा साथी भी पहले से पुलिस की गिरफ्त में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.