नागौर. शहर के दिल्ली दरवाजा स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर शटर तोड़कर की गई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. वृत्ताधिकारी विनोद कुमार सीपा ने बताया नागौर शहर के दिल्ली दरवाजा स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी की वारदात का कोतवाली पुलिस ने 6 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए 19 साल के नदीम को गिरफ्तार कर (Police arrested accused within 6 hours) लिया.
बता दें कि शुक्रवार सुबह दिल्ली दरवाजा स्थित इलेक्ट्रॉनिक शॉप का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दुकान के मालिक कैलाश ने बताया कि कल शाम 8 बजे वह किसी से मिलने गया था और रात्रि का समय होने के कारण वह दुकान नहीं आ पाया. दुकान में 6 लाख 50 हजार नकदी रखी हुई थी. सुबह दुकान के पड़ोसी का फोन आया तो, उसने बताया कि दुकान के ताले टूटे हए हैं, जब में दुकान आया तो शटर टूटा हुआ था. दुकान के अंदर गया तो गल्ले में एक भी रुपया नहीं था. चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए थे.
सीओ विनोद कुमार सीपा ने बताया कि चोरी की इस घटना की जानकारी मिलते ही टीम गठित कर दी गई. आस-पास के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीतारा सिनेमा के पास रहने वाले आरोपी नदीम खां को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से 6 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. साथ सीसीटीवी की डीवीआर व वारदात में उपयोग में लेने वाले लोहे के सरिया को भी जब्त कर लिया गया है.