मकराना (नागौर). जिले के मकराना सहित आस-पास के क्षेत्रों में होली पर्व के तहत आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की मंगलवार को दिनभर धूम रही. होली पर्व की पूर्व संध्या पर जहां लोगों की ओर से होलिका दहन किया गया.
वहीं, मंगलवार की सुबह से ही धुलंडी पर्व के तहत युवाओं की टोलियों की ओर से गुलाल से होली खेलने की रस्म निभाई गई. साथ ही विभिन्न स्थानों पर युवा डीजे की धुन पर थिरकते रहे और पुष्पों से भी होली खेली गई.
इसके अलावा दोपहर के बाद लोग आपस में परिचितों के यहां पहुंचकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही शहर के चारभुजानाथजी के मंदिर में फाग उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें महिलाओं ने अनेक प्रकार के कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति देते हुए ठाकुर जी को रिझाने का प्रयास किया.
पढ़ें- नागौर: कुचेरा के किसानों को नहीं मिली किसान सम्मान निधि, KCC लोन भी अटका
वहीं, मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों के समापन पश्चात मंदिर प्रशासन की ओर से उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया. होली पर्व पर शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए. साथ ही थाना अधिकारी मकराना जितेंद्र सिंह चारण की ओर से लगातार शहर का दौरा करते हुए शहरवासियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की हिदायत देते हुए देखा गया.