नागौर. जिले में इन दिनों सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. परबतसर थाना इलाके में दो ट्रक और बस की आपस में टक्कर होने से दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हे परबतसर में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया है.
परबतसर और मकराना के बीच खोखर गांगवा मोड़ इन दिनों जानलेवा साबित हो रहा है. इस क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे हैं. आज भी दो ट्रक और बस की टक्कर से बड़ा हादसा होने से 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हे घायलों को 108 की मदद से परबतसर-सीएचसी में लाया गया. जहां घायलों का उपचार के बाह गंभीर घायलों को अजमेर रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें. आक्रामक होता कोरोना: पिछले वर्ष से भी खतरनाक स्थिति, अगर ऐसे ही लापरवाही करते रहे तो फिर हालात होंगे बेकाबू
खोखर गागवा मोड़ पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है. पिछले दिनों काग्रेस के नेता राहुल गांधी की वीवीआईपी विजिट से पहले इस सड़क का रिपेयरिंग वर्क हुआ था. इसके बाद सड़क पर लगातार हादसे देखने को मिल रहे हैं. बस कुचामन जा रही थी, जिसमें छात्र सवार थे. हादसे की सूचना मिलने पर घायल छात्रों और लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. हादसे की सूचना मिलने पर परबतसर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद और आक्रोशित लोगों को समझाइश करने के प्रयास किए जा रहे हैं.