नागौर. कार्यक्रम की शुरूआत करने के बाद जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए प्रत्येक जागरूक ग्रामीण को जिम्मेदारी पूर्वक काम करना होगा. डाॅ. सोनी ने मौके पर मौजूद ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस अभियान मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी के तहत ग्रामीणों का पूरा सहयोग करें साथ ही घर-घर सर्वे करके ILI मरीजों तक कोरोना किट पहुंचाए.
कलेक्टर ने आगे कहा कि इससे साथ साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित रह चुके परिवारों का पंजीयन करवाने में सहयोग भी किया जाए. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने यहां मौजूद कोरोना योद्धाओं और जागरूक ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के नियंत्रण के लिए गांव के समस्त नागरिकों को जागरूक रहते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करनी है.
ये भी पढ़ें: बच्चों में कोरोना हो तो घबराएं नहीं, बच्चे जल्दी ठीक होते हैं: डॉ.एसडी शर्मा
अभियान मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी के शुभारंभ पर गांव सुखवासी में जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जागरूक ग्रामीणों द्वारा कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए गठित स्वयंसेवी सतर्क दलों के सदस्यों को साहस भरी थपकी दी. इस संबंध में बनाए गए बैनर और पोस्टर का विमोचन भी किया.