सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). राजस्थान में परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मोर्चा खोल दिया है. मीडिया को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा, कि परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का पैसा ऊपर तक पहुंच रहा है. उन्होंने एसीबी की कार्रवाई में पकड़े गए दलाल जसवंत यादव को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का नजदीकी बताते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
इस मामले में भाजपा को घेरते हुए उन्होंने आरोप लगाया, कि भाजपा ने विधानसभा में इस मामले को सही ढंग से नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में कहीं न कहीं बैकफुट पर आ गई है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक विधानसभा में इस मामले को उठाएंगे. साथ ही उन्होंने एसीबी की कार्रवाई में पकड़े गए सभी अधिकारियों और दलालों का नारकोटिक्स टेस्ट कराने और मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. वहीं बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पान मसाले पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन उनसे मोटी रकम लेकर शक्ति कम कर दी यह पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार पर टिकी है.
छात्रों ने सौंपा बेनीवाल को ज्ञापन...
सूरतगढ़ में महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र फीस वृद्धि और कॉलेज में सुविधाओं की मांग को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल से मिले. छात्रों ने सांसद हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन सौंपकर महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर कॉलेज द्वारा छात्रों से की जा रही अवैध वसूली को रोकने की मांग की.