नागौर. जिला सतर्कता समिति की 13 जून को होने बैठक और जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया है. अब यह बैठक और जनसुनवाई 15 जून को होगी. सूचना एवं जनसंपर्क केंद्र नागौर की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है.
बताया गया है कि अब सतर्कता समिति की बैठक और जनसुनवाई जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में 15 जून को दोपहर साढ़े 12 बजे भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र में होगी. जनसुनवाई में आए मामलों का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए जाएंगे. इसके साथ ही सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाएगा.
आपको बता दें कि जिला सतर्कता समिति की बैठक पहले 13 जून को सुबह 11 बजे राजीव गांधी सेवा केंद्र में होने वाली थी. इस पर हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से मेड़ता की विधायक इंदिरा देवी बावरी ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि जिला और उपखंड स्तर की जिन कमेटियों में विधायक सदस्य होते हैं. उनकी बैठक नियमानुसार विधानसभा कमेटी की बैठक या विधानसभा सत्र के दौरान नहीं रख सकते हैं. लेकिन नागौर जिला प्रशासन ने उनकी सहमति के बिना 13 जून को बैठक रखी है. जो विधायक के प्रोटोकॉल के विरुद्ध है.
मेड़ता से आरएलपी की विधायक इंदिरा देवी का कहना था कि वे विधानसभा की अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण संबंधी समिति की सदस्य है. जिसकी बैठकें 3 जून से 14 जून तक जयपुर में हैं. ऐसे में वे कमेटी की सदस्य के तौर पर विधानसभा में रहेंगी और नागौर में होने वाली सतर्कता समिति की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. इसी के चलते अब जिला सतर्कता समिति की बैठक और जनसुनवाई 15 जून को रखी गई है.