नागौर. कोरोना वायरस और मौसम के लगातार बदलते मिजाज से जंग लड़ रहे किसानों के लिए अब टिड्डियों के रूप में नई मुसीबत आ खड़ी हुई है. नागौर के खींवसर इलाके के 10 से ज्यादा सीमावर्ती गांवों में शुक्रवार को टिड्डियों का हमला हुआ है. इन गांवों में सड़क और खेतों में टिड्डियां दिखने के बाद किसानों में दहशत का माहौल है. वहीं किसान थालियां और बरतन बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, खींवसर विधानसभा क्षेत्र के बरबटा, कुड़छी, ईसरनावड़ा, आखया, लुणाया, नारवा, कांटिया, महेशपुरा, आकला और बौराथल में शुक्रवार को टिड्डी दल का हमला हुआ है. टिड्डी दल ने खेत में फसलों के साथ ही पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है. इन गांवों में जगह-जगह सड़क और खेतों में टिड्डियों के झुंड दिखाई दिए है.
पढ़ेंः corona update : प्रदेश में 110 नए corona positive केस , 6 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा
जानकारी के अनुसार नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को टिड्डी दल के हमले की जानकारी दी है. साथ ही इनके प्रकोप से जल्द किसानों को राहत दिलाने के इंतजाम करने की भी मांग की है.
खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कृषि मंत्री को खींवसर इलाके के गांवों में टिड्डी दल के हमले की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही स्थानीय अधिकारियों को भी टिड्डी दल के प्रकोप से निजात दिलाने के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.