ETV Bharat / state

नागौर के 10 से ज्यादा गांवों में टिड्डी दल का हमला, थाली-बरतन बजाकर भगाने में जुटे किसान

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे और बेमौसम बरसात के बाद अब नागौर के किसानों के लिए टिड्डी दल का हमला बड़ी परेशानी बन रहा है. खींवसर इलाके के सीमांत गांवों में शुक्रवार को टिड्डी दल ने हमला किया. किसान थाली और बरतन बजकर खेतों से टिड्डियों को भगाते दिखे.

नागौर में टिड्डी दल,  nagaur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  टिड्डी दल का हमला, खींवसर में टिड्डी दल,  टिड्डियों को भगाने का प्रयास
टिड्डियों का हमला
author img

By

Published : May 8, 2020, 4:31 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस और मौसम के लगातार बदलते मिजाज से जंग लड़ रहे किसानों के लिए अब टिड्डियों के रूप में नई मुसीबत आ खड़ी हुई है. नागौर के खींवसर इलाके के 10 से ज्यादा सीमावर्ती गांवों में शुक्रवार को टिड्डियों का हमला हुआ है. इन गांवों में सड़क और खेतों में टिड्डियां दिखने के बाद किसानों में दहशत का माहौल है. वहीं किसान थालियां और बरतन बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.

10 से ज्यादा गांवों में टिड्डी दल का हमला

जानकारी के अनुसार, खींवसर विधानसभा क्षेत्र के बरबटा, कुड़छी, ईसरनावड़ा, आखया, लुणाया, नारवा, कांटिया, महेशपुरा, आकला और बौराथल में शुक्रवार को टिड्डी दल का हमला हुआ है. टिड्डी दल ने खेत में फसलों के साथ ही पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है. इन गांवों में जगह-जगह सड़क और खेतों में टिड्डियों के झुंड दिखाई दिए है.

पढ़ेंः corona update : प्रदेश में 110 नए corona positive केस , 6 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा

जानकारी के अनुसार नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को टिड्डी दल के हमले की जानकारी दी है. साथ ही इनके प्रकोप से जल्द किसानों को राहत दिलाने के इंतजाम करने की भी मांग की है.

खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कृषि मंत्री को खींवसर इलाके के गांवों में टिड्डी दल के हमले की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही स्थानीय अधिकारियों को भी टिड्डी दल के प्रकोप से निजात दिलाने के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.

नागौर. कोरोना वायरस और मौसम के लगातार बदलते मिजाज से जंग लड़ रहे किसानों के लिए अब टिड्डियों के रूप में नई मुसीबत आ खड़ी हुई है. नागौर के खींवसर इलाके के 10 से ज्यादा सीमावर्ती गांवों में शुक्रवार को टिड्डियों का हमला हुआ है. इन गांवों में सड़क और खेतों में टिड्डियां दिखने के बाद किसानों में दहशत का माहौल है. वहीं किसान थालियां और बरतन बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.

10 से ज्यादा गांवों में टिड्डी दल का हमला

जानकारी के अनुसार, खींवसर विधानसभा क्षेत्र के बरबटा, कुड़छी, ईसरनावड़ा, आखया, लुणाया, नारवा, कांटिया, महेशपुरा, आकला और बौराथल में शुक्रवार को टिड्डी दल का हमला हुआ है. टिड्डी दल ने खेत में फसलों के साथ ही पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है. इन गांवों में जगह-जगह सड़क और खेतों में टिड्डियों के झुंड दिखाई दिए है.

पढ़ेंः corona update : प्रदेश में 110 नए corona positive केस , 6 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा

जानकारी के अनुसार नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को टिड्डी दल के हमले की जानकारी दी है. साथ ही इनके प्रकोप से जल्द किसानों को राहत दिलाने के इंतजाम करने की भी मांग की है.

खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कृषि मंत्री को खींवसर इलाके के गांवों में टिड्डी दल के हमले की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही स्थानीय अधिकारियों को भी टिड्डी दल के प्रकोप से निजात दिलाने के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.