नागौर. जिले में खींवसर थाने के सरकारी आवास में पुलिसकर्मियों द्वारा बीती रात शराब पार्टी करने का मामला सामने आया है. इस बीच खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल अचानक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पार्टी कर रहे 3 पुलिसकर्मी नंगे पैर ही भाग खड़े हुए.
उन्होंने इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और कड़ी नाराजगी जताई. इस मामले को लेकर नागौर वृत्ताधिकारी मुकुल शर्मा शनिवार को खींवसर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इधर, एसपी डॉ. विकास पाठक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का कहना है कि उन्हें खींवसर थाने के सरकारी क्वार्टर में शराब पार्टी की जानकारी मिली तो वे निरीक्षण करने पहुंच गए.
वहां एक कमरे में तीन पुलिसकर्मी शराब पार्टी कर रहे थे. टेबल पर शराब की बोतल, कटे फल और अन्य सामान रखा हुआ था. उन्हें आता देखकर शराब पार्टी कर रहे तीनों पुलिसकर्मी नंगे पैर भाग खड़े हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि नागौर जिले के अधिकतर थानों की यही हालत है. उन्होंने पुलिस पर आमजन की सुनवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया. इस मामले में शनिवार को नागौर वृत्ताधिकारी मुकुल शर्मा खींवसर थाने पहुंचे और इस मामले की जानकारी ली. हालांकि, इस संबंध में उन्होंने मीडिया से बात करने से साफ मना कर दिया.
पढ़ें: नागौर में राशन दुकानों पर गेहूं मिल रहा चना नहीं, डीएसओ बोले- शनिवार से होगी आपूर्ति
इधर, एसपी डॉ. विकास पाठक का कहना है कि नागौर वृत्ताधिकारी को जांच सौंपी गई है और फिलहाल जांच जारी है. पुलिस की ओर से उन तीन पुलिसकर्मियों के नाम भी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है और आधिकारिक रूप से इस मामले में बयान जारी करने से भी इनकार कर दिया है.