नागौर. जिले में द्वितीय चरण के मतदान को लेकर लाडनूं की सभी ग्राम पंचायतों और मूंडवा की शेष ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर हाई लेवल बैठक आयोजित की गई. पहली बार सरपंच चुनाव में ईवीएम का प्रयोग इन ग्रामीण इलाकों में होना है.
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि द्वितीय चरण में लाडनूं पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 253 और मुंडवा की 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 237 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. दोनों पंचायत समितियों में 630 वार्डों के लिए 1042 वार्ड पंच के उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. लाडनूं के 145 मतदान केंद्रों पर 1लाख 41हजार 847 मतदाता अपने गांव की सरकार का चयन करेंगे.
वहीं मूंडवा के 116 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 498 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान दलों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर, एरिया मजिस्ट्रेट को दिशा निर्देश दिए हैं. मतदान केंद्र पर बिजली आपूर्ति के संबंध में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए. पंचायत के चुनाव मतदान स्थल से 5 किलोमीटर के क्षेत्र में मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है.
पढ़ें- जयपुर की 3 पंचायतों के तीसरे चरण के लिए सोमवार से नामांकन, 29 जनवरी को होगा मतदान
नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही सभी कार्मिकों के लिए मतदान संबंधी प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो चुके हैं. रविवार को नागौर के बी.आर मिर्धा महाविद्यालय कॉलेज परिसर से मतदान दलों की रवानगी होगी.
मूंडवा की शेष ग्राम पंचायते खिंवसर विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गढ़ रही हैं, अब एक बार फिर जिला प्रशासन सरपंच चुनाव में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता इन गांव में तैनात करेगा.