मकराना (नागौर). जिले के मकराना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से जारी गर्मी के सितम से मंगलवार की शाम लोगों को कुछ राहत मिली. दिन भर तेज गर्मी पड़ने के बाद शाम को तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. देखते ही देखते झमाझम बारिश होने लगी. वहीं बारिश थमने के बाद इलाके का मौसम खुशनुमा हो गया.
बता दें कि, जिस प्रकार की गर्मी मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे से ही देखने को मिली, उसे देखकर कई लोगों ने तो घरों से बाहर निकला मुनासिब नहीं समझा. लेकिन दोपहर के बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई. शाम को करीब 4:30 बजे आसमान से बूंदे बरसने लगी. देखते ही देखते शहर तरबतर हो गया. वहीं इस बारिश के कारण शहर के अधिकांश मार्गों पर पानी का जमाव हो जाने की वजह से लोगों को अनेक प्रकार की दिक्कतें भी हुई. शहर की सड़कों प पर कीचड़ लगने से पैदल राहगीरों को जमकर परेशानी उठानी पड़ रही है.
ये पढ़ें: डूंगरपुर: झमाझम बारिश के साथ हुई सुबह की शुरुआत, गर्मी से मिली राहत
इसके अलावा निचले इलाकों में भराव होने की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया. जिसकी वजह से क्षेत्र वासियों को अनेक प्रकार की परेशानियों से रूबरू होना पड़ा. शहर के भाटीपुरा, अस्पताल मार्ग, मेवलिया बड, माताभर रोड़, माली सैनी मोहल्ला सहित अनेक स्थानों पर पानी का जमाव होने के कारण यहां के नागरिकों को सर्वाधिक दिक्कतों से रूबरू होना पड़ा.
किसानों को होगा फायदा
इस बारिश का सबसे अधिक फायदा किसानों को होगा. खरीफ फसलों के बुआई की तैयारी कर रहे किसानों के लिए यह बारिश अमृत से कम नहीं है. वहीं जिन किसानों ने फसल बो दिया है, उन्हें भी इसका फायदा होगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि, इस साल प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. ऐसे में किसान भी बेहतर फसल उपज की उम्मीद जता रहे हैं.
ये पढ़ें: कोटा : बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत...10वीं के परीक्षार्थियों को हुई परेशानी
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग ने 2 से 4 जुलाई तक के लिए प्रदेश के अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, भरतपुर ,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, झालावार, डूंगरपुर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ ,राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर कई जिलों में मेघ गर्जन वज्रपात के साथ तेज बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.