नागौर. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके साथ ही प्रवासी मजदूरों के लिए जगह-जगह ट्रांजिट कैंप कि व्यवस्था की गई है. नागौर के बीआर मिर्धा कॉलेज में बनाए गए ट्रांजिट कैंप में प्रवासियों के लिए चाय नाश्ता और रहने की व्यवस्था नहीं होने के चलते नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कैंप का औचक निरीक्षण किया.
बता दें कि निरीक्षण के दौरान ट्रांजिट कैंप में अव्यवस्थाओं का देखने के बाद सांसद बेनीवाल ने जमकर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने ट्रांजिट कैंप, क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुविधाओं को समय रहते ठीक करने के लिए कहा है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
पढ़ेंः PHED के प्रमुख शासन की अध्यक्षता में वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक
सांसद बेनीवाल ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि यहां पर लोगों को खाने पीने सहित रहने की कोई व्यवस्था के इंतजाम नहीं किए गए हैं. प्रशासन की ओर से बनाए गए इन ट्रांजिट कैंप में अव्यवस्थाओं का आलम है. लोग यहां परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिले के प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री एक ओर प्रवासी मजदूरों को घर वापसी तक सुरक्षित पहुंचाने का दावा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से बनाए गए इन ट्रांजिट कैंप में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों को उनके घर तक जाने के लिए सरकार की ओर से अब तक किसी प्रकार के वाहन उपलब्ध नहीं कराए गए है.
पढ़ेंः मोदी जी ने मंगलवार को हनुमान जी की तरह आत्मनिर्भर भारत की संजीवनी दी है: सतीश पूनिया
बेनीवाल ने कहा कि इस पूरे मामले में नागौर के जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार सहित तमाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही इन लोगों को गृह क्षेत्र में भिजवाने के लिए सरकारी वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.