ETV Bharat / state

नागौर में टायर फैक्ट्री में लगी आग, 3 मजदूर झुलसे - etv bharat Rajasthan news

नागौर के गगवाना स्थित एक टायर फैक्ट्री में आग लगने से (fire in tyre factory in nagaur) 3 मजदूर गम्भीर रूप से झुलस गए. तीनों का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Boiler explodes fire in tyre factory
Boiler explodes fire in tyre factory
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 6:25 PM IST

नागौर. जिले के गगवाना में टायर फैक्ट्री में आग लग (fire in tyre factory in nagaur) गई. हादसे में 3 मजदूर झुलसे गए जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. रोल थाना क्षेत्र के नागौर डीडवाना हाईवे के पास गगवाना इलाके में स्थित टायर फैक्ट्री में आग लग जाने से 3 मजदूर गम्भीर झुलस गए. मौके पर मौजूद श्रमिकों ने घायलों को नागौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार गगवाना गांव के पास श्याम ग्रीन एनर्जी के नाम से स्थित एक टायर फैक्ट्री मैं मजदूर काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि गरम बॉयलर को ठेकेदार की ओर (Boiler explodes fire in tyre factory) से जबरन खुलवाने को लेकर यह हादसा हुआ. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूर आग की चपेट में आकर झुलस गए. यह मजदूर करीब 70 फीसदी जल चुके हैं.

नागौर में टायर फैक्ट्री में लगी आग

पढ़ें. राजस्थान: दौसा के पत्तल-दोना गोदाम में लगी आग, 4-5 मजदूरों के फंसे होने की सूचना

घटना में झुलसे मजदूरों की पहचान मुकेश नाथ (27) पुत्र डाबरनाथ निवासी बुनरावता, प्रेम नाथ (35) पुत्र बाबू नाथ निवासी मुंडवा और धर्म नाथ (28)पुत्र भंवर नाथ निवासी मुण्डवा के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में घायल श्रमिकों के परिवारजनों ने फैक्ट़्री संचालक पर इलाज में कोई सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया है.

टायर फैक्ट्री में नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
ग्रामीणों एवं श्रमिकों से मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के पास सुरक्षा उपकरण तक नहीं है जिस कारण आए दिन जान जोखिम में डालकर श्रमिक काम करते हैं लेकिन इस पर ना तो फैक्ट्री संचालक और ना ही प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया था.

नागौर. जिले के गगवाना में टायर फैक्ट्री में आग लग (fire in tyre factory in nagaur) गई. हादसे में 3 मजदूर झुलसे गए जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. रोल थाना क्षेत्र के नागौर डीडवाना हाईवे के पास गगवाना इलाके में स्थित टायर फैक्ट्री में आग लग जाने से 3 मजदूर गम्भीर झुलस गए. मौके पर मौजूद श्रमिकों ने घायलों को नागौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार गगवाना गांव के पास श्याम ग्रीन एनर्जी के नाम से स्थित एक टायर फैक्ट्री मैं मजदूर काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि गरम बॉयलर को ठेकेदार की ओर (Boiler explodes fire in tyre factory) से जबरन खुलवाने को लेकर यह हादसा हुआ. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूर आग की चपेट में आकर झुलस गए. यह मजदूर करीब 70 फीसदी जल चुके हैं.

नागौर में टायर फैक्ट्री में लगी आग

पढ़ें. राजस्थान: दौसा के पत्तल-दोना गोदाम में लगी आग, 4-5 मजदूरों के फंसे होने की सूचना

घटना में झुलसे मजदूरों की पहचान मुकेश नाथ (27) पुत्र डाबरनाथ निवासी बुनरावता, प्रेम नाथ (35) पुत्र बाबू नाथ निवासी मुंडवा और धर्म नाथ (28)पुत्र भंवर नाथ निवासी मुण्डवा के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में घायल श्रमिकों के परिवारजनों ने फैक्ट़्री संचालक पर इलाज में कोई सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया है.

टायर फैक्ट्री में नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
ग्रामीणों एवं श्रमिकों से मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के पास सुरक्षा उपकरण तक नहीं है जिस कारण आए दिन जान जोखिम में डालकर श्रमिक काम करते हैं लेकिन इस पर ना तो फैक्ट्री संचालक और ना ही प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.