ETV Bharat / state

Big Action By Excise Department : विधानसभा चुनाव को लेकर आबकारी दस्ता सक्रिय, 60 पेटी अवैध शराब बरामद, 1500 लीटर वाश किया नष्ट - अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आबकारी दस्ता एकदम से सक्रिय हो गया है. साथ ही लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को टीम ने जिले के करीब आधा दर्जन गांवों में छापेमारी कर वहां से 60 पेटी अवैध शराब बरामद किया.

Big Action By Excise Department
Big Action By Excise Department
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 11:36 AM IST

कुचामनसिटी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलेभर में आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा के नेतृत्व में शुक्रवार को टीम ने डीडवाना में अभियान चलाकर करीब आधा दर्जन गांवों में दबिश दी. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने छोटी खांटू, खरवालिया, रानीगांव, दयालपुरा, नावां और मेड़ता में छापेमारी की.

वहीं, कार्रवाई के दौरान टीम ने अलग अलग जगहों से 60 पेटी देसी व नकली अंग्रेजी शराब बरामद की. साथ ही 1500 लीटर वाश को नष्ट किया गया. जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने बताया कि इस मामले में 5 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. गौर हो कि आगामी 25 नवंबर को राज्य में मतदान होना है. ऐसे में चुनाव के दौरान मतदाताओं में शराब बांटने और उन्हें शराब पिलाने की घटनाएं सामने न आए, इसी को ध्यान में रखते हुए लगातार दबिश की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - Raid on Illegal Liquor : मकराना में पुलिस व आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार गाड़ियों के साथ 1700 लीटर स्प्रिट जब्त

इसे भी पढ़ें - राजस्थान: आबकारी विभाग ने 50 लाख की अंग्रेजी शराब की जब्त, कंटेनर चालक गिरफ्तार

वहीं, आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिला आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने कहा कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें - Excise Action in Jhalawar: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 26 लाख की अवैध शराब जब्त

कुचामनसिटी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलेभर में आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा के नेतृत्व में शुक्रवार को टीम ने डीडवाना में अभियान चलाकर करीब आधा दर्जन गांवों में दबिश दी. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने छोटी खांटू, खरवालिया, रानीगांव, दयालपुरा, नावां और मेड़ता में छापेमारी की.

वहीं, कार्रवाई के दौरान टीम ने अलग अलग जगहों से 60 पेटी देसी व नकली अंग्रेजी शराब बरामद की. साथ ही 1500 लीटर वाश को नष्ट किया गया. जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने बताया कि इस मामले में 5 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. गौर हो कि आगामी 25 नवंबर को राज्य में मतदान होना है. ऐसे में चुनाव के दौरान मतदाताओं में शराब बांटने और उन्हें शराब पिलाने की घटनाएं सामने न आए, इसी को ध्यान में रखते हुए लगातार दबिश की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - Raid on Illegal Liquor : मकराना में पुलिस व आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार गाड़ियों के साथ 1700 लीटर स्प्रिट जब्त

इसे भी पढ़ें - राजस्थान: आबकारी विभाग ने 50 लाख की अंग्रेजी शराब की जब्त, कंटेनर चालक गिरफ्तार

वहीं, आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिला आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने कहा कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें - Excise Action in Jhalawar: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 26 लाख की अवैध शराब जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.