नागौर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. चूरू जिले में सालासर के नजदीकी गांव भांगीवाद में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चूरू और नागौर के चिकित्सा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. चिकित्सा विभाग ने नागौर जिले में लाडनूं उपखंड क्षेत्र के डोगरा का बास गांव को भी एहतियात के तौर पर सील कर दिया है.
दरअसल, चूरू में संक्रमित मिली महिला का पीहर नागौर जिले के डोगरा का बास गांव में है. जहां पिछले दिनों यह महिला एक सवामणी में आई थी और 2 दिन रूकी भी थी. इसके चलते चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा गांव के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई. इसके साथ ही गांव के सभी लोगों के गांव से बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. गांव में एक पुलिस चौकी अस्थाई तौर पर स्थापित की गई है.
पढ़ें: चूरू के गांव में महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने गांव को किया सील
इसके साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम भी गांव में रूककर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की नियमित जांच करेगी. चिकित्सा विभाग और पुलिस द्वारा महिला के परिवार के लोगों से यह भी पता किया जा रहा है कि कार्यक्रम में किस-किस जगह के कौन-कौन लोग आए थे, ताकि समय पर उन सब लोगों की स्क्रीनिंग की जा सके और इस बीमारी के संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके.
पढ़ें- नागौर: विदेश से नागौर पहुंचा युवक, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
जानकारी के अनुसार यह महिला अपने पीहर डोगरा का बास गांव में 18 मार्च को सवामणी में आई थी. बताया जा रहा है कि वह महिला दो-तीन दिन यहां रूकी थी. शनिवार को चिकित्सा विभाग की टीम के साथ डीडवाना के एएसपी नितेश आर्य, डीडवाना वृत्ताधिकारी गणेशाराम और जसवंतगढ़ थानाधिकारी सुमन चौधरी ने गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया.