नागौर. जिले के परबतसर से जयपुर जिले के फुलेरा तक नई डेमू रेल सेवा शुरू की गई है, जो ट्रायल के तौर पर 16 से 24 अगस्त तक चलेगी. परबतसर इलाके के लोग लंबे समय से फुलेरा तक रेल सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे. अब इस नई रेल सेवा का आगाज होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर हैं.
जानकारी के मुताबिक, परबतसर से यह डेमू रेल सेवा शाम 4:30 बजे परबतसर से रवाना होगी. जो बिदियाद, मकराना, कुचामन, मीठड़ी, कांसेड़ा, नावां, राजास, गुढ़ा, सांभर होते हुए शाम को 7:20 बजे तक फुलेरा पहुंचेगी. यह रेल सेवा दूसरे दिन सुबह 6:20 बजे फुलेरा से चलेगी. जो मकराना 8 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी. फिर मकराना से 9 बजे रवाना होकर 10 बजे परबतसर पहुंचेगी.
पढ़े- बूंदी में बाढ़ के हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न...प्रशासन का रेस्क्यू जारी
इस बीच जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम के चलते जयपुर-सूरतगढ़ पैसेंजर सहित कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है. जिससे सांभर-फुलेरा से मकराना जाने वाले दैनिक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में फुलेरा-परबतसर के बीच नई डेमू रेल सेवा शुरू होने से इन दैनिक यात्रियों को भी काफी हद तक फायदा मिलेगा.