मकराना (नागौर). उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में देश भर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मामले में आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है. नागौर जिले के मकराना में भी सर्व समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर योगी सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया. साथ ही नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को कार्य का बहिष्कार किया. वहीं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में अपराध में लिप्त दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की गई.
समाज के युवा नेता संजय कुमार गौतम ने बताया कि नगर परिषद मकराना के सफाई कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए हत्याकांड के विरोध में वाल्मीकि समाज की ओर से सफाई कार्य का बहिष्कार किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा न मिली तो वाल्मीकि समाज पूरे देश में सफाई कार्य बंद करवाने का निर्णय लेगा.
ये पढ़ें: जोधपुर: आर्मी अफसर बन कर की 27 हजार की ऑनलाइन ठगी
वहीं पार्षद नवरत्न सिंगोदिया ने कहा कि भाजपा के शासन में लगातार अराजकता का माहौल बढ़ता जा रहा है. हाथरस की बेटी को जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. अध्यक्ष पूरण घारू ने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष करता रहेगा.