ETV Bharat / state

अवकाश के दिन प्रशासनिक अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, DM डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने की जनसुनवाई - INSPECTION ON HOLIDAY

जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने किया अवकाश के दिन औचक निरीक्षण और जनसुनवाई की.

DM डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने की जनसुनवाई
DM डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने की जनसुनवाई (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2024, 7:15 AM IST

जयपुर. जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने अवकाश के दिन औचक निरीक्षण किया और मौके पर जनसुनवाई भी आयोजित की. डॉ. सोनी ने स्वयं किशनगढ़-रेनवाल के हरसोली और चौमूं के अणतपुरा-चिमनपुरा क्षेत्र में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने आमजन की परिवेदनाएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया. शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान, डॉ. सोनी ने क्षेत्र में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और कार्य प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर भामाशाहों ने पचकोड़ियों के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 कम्प्यूटर और 41 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया, जिससे विद्यालय में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं मिल सकेंगी.

पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- पहला सुख निरोगी काया, चिकित्सकों से की ये अपील

इसके अतिरिक्त, उपखण्ड अधिकारियों ने पीएमश्री विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें विद्यालय भवन की गुणवत्ता, शिक्षण व्यवस्था, पुस्तकालय, कम्प्यूटर प्रयोगशाला, खेल मैदान, पेयजल, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.

तहसीलदारों ने कस्तूरबा गांधी राजकीय छात्रावास और अन्य राजकीय छात्रावासों का निरीक्षण किया. इस दौरान भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया गया. नायब तहसीलदारों ने क्षेत्र में संचालित क्रय विक्रय सहकारी समितियों और ग्राम सेवा सहकारी समितियों का निरीक्षण किया, और किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

अधिशासी अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की और बैंक अधिकारियों को लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिक से अधिक पात्र अभ्यर्थियों को योजना से लाभांवित करने के लिए जागरूक और प्रेरित करने की दिशा में कार्य करने की बात कही.

जयपुर. जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने अवकाश के दिन औचक निरीक्षण किया और मौके पर जनसुनवाई भी आयोजित की. डॉ. सोनी ने स्वयं किशनगढ़-रेनवाल के हरसोली और चौमूं के अणतपुरा-चिमनपुरा क्षेत्र में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने आमजन की परिवेदनाएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया. शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान, डॉ. सोनी ने क्षेत्र में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और कार्य प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर भामाशाहों ने पचकोड़ियों के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 कम्प्यूटर और 41 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया, जिससे विद्यालय में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं मिल सकेंगी.

पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- पहला सुख निरोगी काया, चिकित्सकों से की ये अपील

इसके अतिरिक्त, उपखण्ड अधिकारियों ने पीएमश्री विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें विद्यालय भवन की गुणवत्ता, शिक्षण व्यवस्था, पुस्तकालय, कम्प्यूटर प्रयोगशाला, खेल मैदान, पेयजल, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.

तहसीलदारों ने कस्तूरबा गांधी राजकीय छात्रावास और अन्य राजकीय छात्रावासों का निरीक्षण किया. इस दौरान भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया गया. नायब तहसीलदारों ने क्षेत्र में संचालित क्रय विक्रय सहकारी समितियों और ग्राम सेवा सहकारी समितियों का निरीक्षण किया, और किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

अधिशासी अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की और बैंक अधिकारियों को लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिक से अधिक पात्र अभ्यर्थियों को योजना से लाभांवित करने के लिए जागरूक और प्रेरित करने की दिशा में कार्य करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.