हैदराबाद: असम, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तराखंड समेत 14 राज्यों में 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की.
महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट से भाजपा के डॉ. संतूकराव मारोत्राव हंबरडे 2,81,376 वोट हासिल कर आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार चव्हाण रविन्द्र वसंतराव 2,73,084 दूसरे नंबर पर हैं.
विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने चन्नपटना, शिगगांव और संदूर तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की है.
पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनावों की मतगणना के रुझानों में आम आदमी पार्टी चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक सीटों से आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस पंजाब के बरनाला क्षेत्र में आगे चल रही है.
असम उपचुनाव के नतीजे
असम में पांच विधानसभा सीटों में से तीन के नतीजे सामने आ गए हैं. दो सीटों पर मतगणना जारी है.
- सिडली सीट पर यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी-लिबरल के निर्मल कुमार ब्रह्मा ने 37,016 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के सुद्धो कुमार बसुमतारी दूसरे नंबर पर रहे
- बोंगाईगांव सीट से असम गण परिषद की दीप्तिमयी चौधरी ने 35,164 वोटों से जीत हासिल की. कांग्रेस के ब्रजजीत सिंहा दूसरे नंबर पर रहे.
- बेहाली विधानसभा सीट से भाजपा के दिगंता घाटोवाल 9,051 वोटों से जीते, कांग्रेस के जयंत बोरा दूसरे स्थान पर रहे
- धोलाई विधानसभा क्षेत्र में 15 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के निहार रंजन दास 9017 वोटों से आगे हैं.
- सामागुरी में भाजपा के डिप्लू रंजन सरमा 18,718 मतों से आगे चल रहे हैं, कांग्रेस के तंजील हुसैन पीछे चल रहे हैं.
बंगाल में टीएमसी सभी 6 सीटें जीती
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सभी 6 विधानसभा सीटें जीत ली हैं. इनमें सिताई, मदारीहाटस नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा सीटें शामिल हैं.
- सिताई विधानसभा सीट पर टीएमसी की संगीता रॉय 1,30,636 मतों से जीतीं. भाजपा के दीपक कुमार रे दूसरे स्थान पर रहे, उन्हें कुल 35,348 वोट मिले.
- मादारीहाट सीट से टीएमसी के जयप्रकाश टोप्पो 28,168 वोटों से जीते. भाजपा के राहुल लोहार कुल 51018 हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे.
- नैहाटी में तृणमूल कांग्रेस के सनत डे ने 49,277 मतों से जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के रूपक मित्र को कुल 29,495 वोट मिले.
- हरोआ सीट पर टीएमसी के एसके रबीउल इस्लाम 1,31,388 मतों से जीते. ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के पियारुल इस्लाम 25,684 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे.
- मेदिनीपुर में टीएमसी के सुजॉय हाजरा 33,996 मतों से जीते, उन्होंने भाजपा के सुभाजीत रॉय को हराया.
- तालडांगरा सीट से टीएमसी के फाल्गुनी सिंघाबाबू 34,082 मतों से जीते, भाजपी की अनन्या रॉय चक्रवर्ती हारीं.
उत्तराखंड की केदारनाथ सीट का रिजल्ट
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल ने जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज रावत को 5,622 मतों के अंतर से हराया. विजयी उम्मीदवार आशा नौटियाल को कुल 23,814 वोट मिले, जबकि 18,192 वोट हासिल कर मनोज रावत दूसरे नंबर पर रहे.
राजस्थान उपचुनाव: 5 सीटों पर भाजपा की जीत
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने पांच सीटों पर जीत का परचम लहराया है.
- चौरासी में भारत आदवासी पार्टी (BAP) के अनिल कटारा ने जीत दर्ज की.
- झुंझुनू में भाजपा के राजेंद्र भांबू जीते
- सलूंबर विधानसभा सीट से BJP की शांता मीणा ने करीब 1285 वोटों से जीत दर्ज की है.
- रामगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह 14,030 मतों के अंतर से जीते.
- खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम डांगा 13,870 वोट से जीते, RLP की कनिका बेनीवाल हारीं
- रामगढ़ में 21 राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 16,027 वोट से आगे
- दौसा में 10 बूथों पर फिर से होगी काउंटिंग
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीज जारी हो रहे हैं. अब तक 5 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं, जिनमें से भाजपा गठबंधन को 3 और सपा को 2 सीटें मिली हैं.
- कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा की नसीम सोलंकी जीतीं
- करहल में समाजवादी पार्टी के तेजप्रताप यादव ने भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को 14,704 मतों से हराया.
- फूलपूर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की और सपा के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी को हराया.
- मीरापुर में भाजपा-रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 29,867 वोटों से जीत दर्ज की है. सपा की सुम्बुल राणा दूसरे नंबर पर रहीं.
- गाजियाबाद में भाजपा के संजीव शर्मा जीते
बिहार उपचुनाव के नतीजे
बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों ने सभी चार सीटों पर हासिल की. रामगढ़ और तरारी में BJP के उम्मीदवार जीते. राजद और जन सुराज पार्टी एक भी जीत नहीं पाई.
- रामगढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह 1362 वोट से जीते
- तरारी में बीजेपी के विशाल प्रशांत 11,012 वोट से विजयी घोषित
- गया की बेलागंज विधानसभा सीट से जेडीयू की मनोरमा देवी जीतीं.
- इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की दीपा मांझी चुनाव जीतीं
मध्य प्रदेश उपचुनाव: बुधनी और विजयपुर सीट
बुधनी विधानसभा सीट पर 7 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की बढ़त बरकरार है. बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव 8347 वोट से आगे हैं.
विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा की जीत पक्की मानी जारी है. मुकेश को 1 लाख 469 वोट मिले, जबकि बीजेपी के रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट प्राप्त हुए.
रायपुर शहर दक्षिण सीट पर भाजपा आगे
छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी आगे चल रहे हैं.
कर्नाटक की संदूर सीट के नतीजे
संदूर उपचुनाव में कांग्रेस ने कांटे की टक्कर में सीट बरकरार रखी. कांग्रेस की विजयी उम्मीदवार ई. अन्नपूर्णा को 93,606 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बंगारू हनुमंत को 9645 वोटों के अंतर से हराया. हनुमंत 83,961 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे.
केरल उपचुनाव: चेलाकारा में एलडीएफ के यूआर प्रदीप जीते
केरल में सत्ताधारी एलडीएफ ने अपने गढ़ चेलाकारा विधानसभा क्षेत्र को लगातार सातवीं बार बरकरार रखा. यूडीएफ की चेलाकारा में जीत हासिल करने की उम्मीदों पर इस बार भी पानी फिर गया. इस सीट पर पिछले 28 वर्षों से एलडीएफ का कब्जा है. सीपीआई(एम) के प्रदीप ने 12,122 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. यूआर प्रदीप को 64,259 मत मिले, जबकि यूडीएफ की राम्या हरिदास 52,137 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं. भाजपा उम्मीदवार के. बालकृष्णन 33,354 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
यह भी पढ़ें- शिंदे ने किया जनता का शुक्रिया, महायुति को प्रचंड बहुमत, झारखंड में एक बार फिर सोरेन सरकार