बहरोड़. के गंडाला गांव में शनिवार की रात करीब दस बजे एक युवक ने शराब के नशे में पहले लकड़ी के ढेर में आग लगाई और फिर अपनी बाइक सहित उसमें कूद गया. यह घटना बहरोड़ के बस स्टैंड के पास हुई. जब लोग युवक को आग में कूदते हुए देखे, तो उन्होंने तुरंत उसकी मदद की और आग से बाहर निकाला. इसके बाद आग की सूचना बहरोड़ दमकल विभाग को दी गई, जो मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया.
घटना के दौरान, शराब के नशे में चूर युवक ने दमकलकर्मियों से भी हाथापाई करना शुरू कर दिया और मारपीट पर उतर आया. बाद में, स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर दूर भगा दिया, लेकिन वह फिर से बाइक लेकर आग में कूद गया. समय रहते हुए, आसपास के लोगों ने युवक को बाहर निकाल लिया, हालांकि बाइक का पिछला हिस्सा जलकर राख हो गया. बाद में ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
दमकल विभाग के इंचार्ज, मेघराज ने बताया कि रात करीब दस बजे कंट्रोल रूम से आग की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा. घटनास्थल पर युवक द्वारा की गई हिंसा और मारपीट की वजह से पुलिस को सूचना दी गई.
इसे भी पढ़ें: पढ़ाई की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, 2 करोड़ के ड्रग्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मामला दर्ज: आग पर काबू पाने के बाद, दमकल इंचार्ज ने बताया कि युवक के बाइक का नंबर ले लिया गया है और रविवार को पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जाएगा. यह कदम सुरक्षा को सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए उठाया गया है.