नागौर. कुचामन के राणासर में गत दिनों दो दलित युवकों की हत्या के मामले को लेकर दलितों ने परबतसर विधायक रामनिवाास गावड़िया का विरोध किया. गावड़िया बिदियाद गांव में एक लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे. इससे पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
परबतसर विधानसभा क्षेत्र के बिदियाद गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का लोकार्पण करने पहुंचे परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया का विरोध हुआ है. बिदियाद गांव में दलित समाज के लोगों ने विधायक का विरोध किया है. गौरतलब है कि कुचामन क्षेत्र में दो दलित युवकों की हत्या के मामले में परबतसर विधायक पर सरंक्षण देने का आरोप लगा था. इसी को लेकर दलितों में रोष था और शनिवार को दलितों ने विरोध शुरू कर दिया.
पढ़ें: भाजपा विधायक को ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खोटी, वीडियो VIRAL
मृतक युवकों के परिजनों सहित दलितों ने विरोध किया, तो विधायक के समर्थकों ने उनसे धक्का-मुक्की कर डाली. भीड़ में परबतसर की पुलिस भी मौजूद थी. लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही कुछ लोगों के हाथ में लाठियां देखी गई. धक्का-मुक्की से एक महिला जमीन पर गिर गई. मामले में सामने आया है कि बिदियाद के इस कार्यक्रम में विधायक के पहुंचने से ठीक पहले यह विरोध हुआ और काफी मशक्कत के बाद कई दलित महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद विधायक पहुंचे व कार्यक्रम शुरू हुआ.