नागौर. कुचामनसिटी के निकटवर्ती गांव रसाल में पिछले दिनों हुई संत मोहनराम की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक संत की हत्या 3 लाख रुपए के लालच में 4 दोस्तों ने मिलकर की थी. पुलिस ने एक आरोपी बजरंगलाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने बताया कि हत्या के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता के सुपरविजन में विकास विधवाल वृताधिकारी वृत कुचामनसिटी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को नाथूराम पुत्र मोहनराम निवासी रसाल ने कुचामन सिटी थाना पर रिपोर्ट दी थी.
यह था मामलाः रिपोर्ट में बताया था कि उसके पिता मोहनराम रसाल में हरिराम बाबा की बगीची में 15 वर्षो से रहकर हरिराम बाबा महाराज की सेवा का काम करते थे. 14 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे बगीची के पास गौशाला में काम करने वाले राजुराम बावरी घर पर आया और मंदिर के अंदर मोहनराम के लहुलुहान हालत में मृत पड़े होने की जानकारी दी. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि मोहनराम मृत पड़े थे, उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे. घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. प्रथम दृष्टया यह प्रतित हुआ कि मोहनराम की हत्या करके कमरे का सामान इधर उधर बिखेरा हुआ है. घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने करीब 60 लोगों से पूछताछ की. इस पूछताछ के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित किया गया. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में नामजद आरोपी दशरथसिंह उर्फ जस्सू सिंह से भी घटना के संबंध में पूछताछ की गई, इनके पूर्व में आपस में प्रकरण दर्ज हैं.
पढ़ेंः Murder in Jhunjhunu : सिर पर वार कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुुलिस
ऐसे दिया घटना को अंजामः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की पूछताछ के दौरान बजरंगलाल निवासी रसाल ने बताया कि कुछ दिन पहले मोहनराम महाराज के पास में रूपयों का हिसाब किताब हुआ था. उसे और उसके साथियों को इसके बारे में जानकारी थी. बजरंग लाल ने पूछताछ में बताया कि मोहनराम को गांव का शंकर लाल तीन लाख रुपए देकर गया था. इस पर बजरंगलाल व उसके साथी तीन लाख रुपए चुराना चाह रहे थे. पूछताछ में उसने बताया कि साथियों के साथ मिलकर 13 अगस्त की रात में हरिराम बाबा की बगीची में पहुंचे. इस दौरान मोहनराम बगीची के बाहर लगे टीनसेड के नीचे चारपाई पर सो रहा था. तभी आरोपियों ने मोहनराम के हाथ-पैर बांधकर उसे नीचे पटक दिया और कमरे में रखे सोनो-चांदी के जेवरात और नकदी चुराकर फरार हो गए. पुलिस ने मोहनराम की हत्या के मामले में बजरंग लाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.