ETV Bharat / state

नागौर: मनमाने बिजली बिलों से परेशान उपभोक्ता - नागौर न्यूज

नागौर जिले के मकराना में विद्युत विभाग की तरफ से समस्या समाधान शिविर लगाया गया. इस शिविर में लोगों ने मनमाने बिल भेजने की शिकायत की और बताया कि मीटर की रीडिंग लेने के लिए निगम की ओर से कोई भी कार्मिक नहीं आता है और विभाग की तरफ से मनमाने बिजली बिल भेजे जा रहे हैं.

nagaur news,  rajasthan news,  consumers upset with arbitrary electricity bill,  arbitrary electricity bill
मनमाने बिजली बिलों से परेशान उपभोक्ता
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 3:55 PM IST

मकराना (नागौर). उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान को लेकर स्थानीय विद्युत निगम कार्यालय में बुधवार को समस्या समाधान शिविर लगाया गया. विद्युत विभाग की तरफ से लगाए गए शिविर में लोग अपने बिलों में अधिक राशि को कम करवाने के लिए आए हुए थे. कई फैक्ट्री मालिक भी बिजली बिलों को लेकर परेशान नजर आए. फैक्ट्री मालिकों ने बताया कि विभाग की तरफ से मनमाने तरीके से बिल भेजे जाते हैं.

समस्या समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे उपभोक्ता

फैक्ट्रियों में विद्युत का उपभोग नहीं होने के बावजूद भी स्थाई शुल्क और विद्युत उपभोग करने के नाम पर मनमाने विद्युत बिल भेजे जा रहे हैं. उपभोक्ताओं का आरोप है कि मीटर की रीडिंग लेने के लिए निगम की ओर से कोई भी कार्मिक उनकी फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पा रहे है. ऐसे में निगम की ओर से जो उपभोक्ताओं को बिल जारी किया जा रहा है, जो उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बने हुए है.

पढ़ें: जालोर : डिस्कॉम की बड़ी कार्रवाई...बिजली चोरी करने वालों से वसूले 1.25 करोड़

ऐसे में एक तरफ आम जनता को कोरोना के कहर में आर्थिक परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं विद्युत विभाग की तरफ से मनमाने बिल भेजकर आम लोगों की परेशानियों को और बढ़ाया जा रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन

इस शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. विद्युत निगम के कर्मचारियों की तरफ से भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई. बता दें कि राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार की तरफ से जागरूकता अभियान भी 21 जून से 7 जुलाई तक प्रदेश भर में चलाया गया था लेकिन कोरोना को लेकर जागरूकता की बात करें तो वहीं ढ़ाक के तीन पात वाली स्थिति है.

मकराना (नागौर). उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान को लेकर स्थानीय विद्युत निगम कार्यालय में बुधवार को समस्या समाधान शिविर लगाया गया. विद्युत विभाग की तरफ से लगाए गए शिविर में लोग अपने बिलों में अधिक राशि को कम करवाने के लिए आए हुए थे. कई फैक्ट्री मालिक भी बिजली बिलों को लेकर परेशान नजर आए. फैक्ट्री मालिकों ने बताया कि विभाग की तरफ से मनमाने तरीके से बिल भेजे जाते हैं.

समस्या समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे उपभोक्ता

फैक्ट्रियों में विद्युत का उपभोग नहीं होने के बावजूद भी स्थाई शुल्क और विद्युत उपभोग करने के नाम पर मनमाने विद्युत बिल भेजे जा रहे हैं. उपभोक्ताओं का आरोप है कि मीटर की रीडिंग लेने के लिए निगम की ओर से कोई भी कार्मिक उनकी फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पा रहे है. ऐसे में निगम की ओर से जो उपभोक्ताओं को बिल जारी किया जा रहा है, जो उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बने हुए है.

पढ़ें: जालोर : डिस्कॉम की बड़ी कार्रवाई...बिजली चोरी करने वालों से वसूले 1.25 करोड़

ऐसे में एक तरफ आम जनता को कोरोना के कहर में आर्थिक परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं विद्युत विभाग की तरफ से मनमाने बिल भेजकर आम लोगों की परेशानियों को और बढ़ाया जा रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन

इस शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. विद्युत निगम के कर्मचारियों की तरफ से भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई. बता दें कि राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार की तरफ से जागरूकता अभियान भी 21 जून से 7 जुलाई तक प्रदेश भर में चलाया गया था लेकिन कोरोना को लेकर जागरूकता की बात करें तो वहीं ढ़ाक के तीन पात वाली स्थिति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.