नागौर. शहर सहित जिले भर में गर्मी का सितम लगातार जारी है. सुबह से ही तल्ख होती धूप दोपहर तक झुलसाने लगती है. लू के थपेड़ों के कारण घर से निकलना मुश्किल होने लगता है. तेज गर्मी के कारण गुरुवार को दोपहर के समय बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. सड़कों पर भी इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आए.
वहीं जिला मुख्यालय पर हालांकि मौसम विभाग का ऑफिस नहीं है. ऐसे में नागौर में अधिकृत रूप से तामपान मापने का कोई सरकारी तंत्र नहीं है. लेकिन लोगों के डिजिटल तापमापी में पारा 47 डिग्री के आसपास दर्ज किया. हालांकि, मौसम का हाल बताने वाली वेबसाइट्स पर नागौर का तापमान 44 डिग्री के आसपास बताया गया. शहर सहित आसपास के इलाकों में शाम को बादल घिर आए. इसके बाद लोगों को गर्मी की तपिश से कुछ राहत मिली.
गौरतबल हो कि राजस्थान में खास तौर पर पश्चिमी राजस्थान में गर्मी जोरों की पड़ रही है. नागौर का भी कमोबेश यही हाल है. नागौर भी उन जिलों में शामिल है. जहां तेज गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है. सुबह आठ बजे बाद से ही सूरज की किरणें तीखी हो जाती हैं. जैसे-जैसे दिन चढ़ता है तपिश बढ़ जाती है. लू के थपेड़ों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.
दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के अधिकांश बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है. तेज गर्मी के कारण शहर की सबसे व्यस्त मानी जाने वाली कलेक्ट्रेट रोड पर भी सन्नाटा पसरा रहा. इस सड़क पर भी दोपहर में इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आए. घरों में भी कूलर और पंखे जवाब दे रहे हैं. गर्मी के कारण हवा में रात तक तपिश बनी रहती है.
हालांकि, गुरुवार शाम को पांच बजे के आसपास आसमान में बादल घिरने लगे. इसके बाद लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली. दुकानदारों का कहना है कि गर्मी की वजह से दिन में ग्राहकी भी नहीं होती है.