नागौर. ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में अपने साथी पंकज के साथ गिरफ्तार हुए चेनार के सरपंच योगेश सोलंकी उर्फ योगेंद्र ने पुलिस रिमांड में कई खुलासे किए हैं. इस कारोबार को पुलिस से भी संरक्षण मिल रहा था. पूछताछ में इसका खुलासा होने के बाद आईजी अजमेर रेंज ने कार्रवाई करते हुए कोतवाली एसएचओ समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच कर रहे एएसपी राजेश मीणा ने बताया कि इस बात की तस्दीक हो चुकी है कि आरोपी सरपंच योगेश सोलंकी और उनका साथी पंकज ऑनलाइन सट्टा कारोबारी हैं. हाल ही में हुए आईपीएल मैचों के दौरान भी दोनों ने जमकर सट्टे लगाए थे.
एएसपी ने बताया कि सट्टा कारोबार के साथ-साथ आरोपियों की ऑनलाइन जुआ संचालित करने की भी जानकारी मिली है. एक तरफ आईजी एस सेंगाथिर इस मामले को मॉनिटर कर रहे हैं. वही दूसरी ओर इस मामले से नागौर पुलिस को बिल्कुल अलग रखा जाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चेनार सरपंच का सट्टेबाजी का नेटवर्क नागौर जिला पुलिस के बड़े अधिकारियों की शह पर ही चल रहा था. इसके अलावा आरोपी सरपंच अपने इस नेटवर्क को चलाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों की डिमांड पूरी करता रहता था.
एएसपी राजेश मीणा ने कहा कि जांच के दौरान जिस किसी का भी नाम सामने आएगा उसको बख्शा नहीं जाएगा. एएसपी राजेश मीणा के साथ-साथ विजिलेंस टीम भी सभी एंगल से पूछताछ कर रही है. आरोपी सरपंच को मंगलवार को जब आईजी की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया था तब वह महंगी लग्जरी कार में सवार था. उस कार की कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है. इस महंगी कार पर भी सवाल उठ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह कार किसी रोल निवासी की है. कार की डील सरपंच ने कर ली थी पर कागजी कार्यवाही पूरी नहीं की थी. आरोपी सरपंच की बाकी प्रॉपर्टी की जानकारी भी जुटाई जा रही है. पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम भी आरोपियों से जुड़े तमाम डेटा को खंगाल रही है.
एसएचओ और हेड कांस्टेबल निलंबित
नागौर पुलिस की शह पर जिले में ऑनलाइन सट्टा कारोबार फल-फूल रहा है. इस काले कारोबार में लिप्त अपराधियों को पुलिस का भी संरक्षण है. अजमेर रेंज IG की स्पेशल पुलिस टीम की ओर से सट्टा प्रकरण में पकड़े गए चेनार सरपंच व उसके साथी के मामले में हुई पुलिस पूछताछ में ये खुलासा हुआ है. इसके बाद अजमेर रेंज IG एस सेंगाथिर ने कार्रवाई करते हुए कोतवाली SHO जितेंद्र सिंह फौजदार व हेड कांस्टेबल प्रेमाराम को निलंबित कर दिया है. दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस पूछताछ में ये भी सामने आया है कि चेनार सरपंच योगेश सोलंकी 5 साल से क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा कारोबार कर रहा था और उसका साथी पंकज भाटी भी इससे जुड़ा हुआ है.