नागौर. जायल पंचायत समिति में पंचायत चुनावों के नामांकन के आखिरी दिन 9 नवंबर को एक महिला का नामांकन आवेदन फाड़ने का वीडियो वायरल हो रहा था. अब ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है. जायल की निवर्तमान प्रधान के पति व अन्य के खिलाफ जायल थाने में महिला प्रत्याशी का नामांकन आवेदन फाड़ने का मुकदमा दर्ज हुआ है.
निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही जायल के मुंडी गांव निवासी महिला शारदा देवी ने थाने में रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया है कि वह जायल पंचायत समिति के वार्ड 13 से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी. उसके जेठ जयराम वकील के चैम्बर में नामांकन आवेदन तैयार किया जा रहा था. तभी तरनाऊ निवासी राजेश सांगवा अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और उनका नामांकन पर्चा फाड़ दिया. महिला ने का आरोप है कि उसके जेठ जयराम से भी राजेश सांगवा ने मारपीट की और नामांकन पर्चा फाड़कर उसे चुनाव लड़ने से वंचित किया गया.
पुलिस का इस पूरे मामले पर क्या कहना है...
जायल थानाधिकारी खेमाराम बिजारणियां का कहना है कि सोशल मीडिया पर वार्ड 13 की शारदा देवी का नामांकन आवेदन फाड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि जायल पंचायत समिति के वार्ड 13 में कांग्रेस की सुनीता सांगवा का एकमात्र आवेदन जमा होने पर उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. सुनीता सांगवा जायल पंचायत समिति की प्रधान रह चुकी हैं. राजेश सांगवा सुनीता सांगवा के पति हैं. जिन पर महिला का नामांकन आवेदन फाड़ने का मामला दर्ज हुआ है.
9 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. सोशल मीडिया पर 9 नवंबर की शाम से ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग एक वकील के चैम्बर में कुछ कागजात फाड़ते दिख रहे थे. एक अन्य वीडियो में एक महिला आरोप लगा रही थी कि कांग्रेस के नेता और अन्य लोगों ने उनका नामांकन पर्चा फाड़ दिया और चुनाव नहीं लड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. बाद में इस मामले को लेकर रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी कार्रवाई की मांग की थी.