ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: नागौर में भाजपा ने 40 प्रत्याशियों की जारी की सूची, कांग्रेस की सूची का इंतजार - Rajasthan News

नागौर में भाजपा ने शुक्रवार को निकाय चुनाव को लेकर अपने 40 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. 20 प्रत्याशियों का चयन अब तक नहीं हो सका है. वहीं, कांग्रेस की ओर से अब तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है.

Nagaur BJP News,  Body election
भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 3:44 PM IST

नागौर. निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से अब तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है, जबकि भाजपा ने 40 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. भाजपा में भी अब तक 20 प्रत्याशियों का चयन नहीं हो सका है. वहीं, माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर नामांकन दाखिल करने के अंतिम समय सूचियां जारी की जाएगी.

भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

शुक्रवार को नामांकन करने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में भीतरघात और बगावत के खतरे की संभावना है. कांग्रेस ने सभी उम्मीदवारों को फोन पर ही बता दिया है कि आपका नाम तय हो गया और आप जाकर नामांकन भर आएं. पिछली बार की गलतियों से सीख लेते हुए इस बार बीजेपी ने भी कांग्रेस की तरह सूची जारी करने के बजाए विधायक मोहन राम चौधरी को सूची भेज दी है. भाजपा की ओर से 40 प्रत्याशियों को सिंबल दिया गया है. भाजपा प्रदेश मुख्यालय से इसकी निगरानी की जा रही है. निकाय चुनाव के लिए राजेन्द्र गहलोत को प्रभारी बनाया गया है.

पढ़ें- भाजपा ने युवाओं को दरकिनार किया, इसलिए जनता ने नकारा दिया: विधायक रामलाल मीणा

कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक को निर्देश दिए हैं कि वो नगर परिषद नागौर में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताकर लाए. पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस ने विधायकों की सिफारिश पर ही निकाय चुनाव के टिकट दिए हैं. कांग्रेस में टिकटों के कई दावेदारों में शुक्रवार को विरोध के सुर देखने को मिले.

बता दें कि 16 जनवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी. अभ्यर्थी 19 जनवरी दोपहर 3 बजे तक अपना नााम वापस ले सकते हैं. 20 जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. मतदान 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा. इसके बाद 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी.

नागौर. निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से अब तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है, जबकि भाजपा ने 40 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. भाजपा में भी अब तक 20 प्रत्याशियों का चयन नहीं हो सका है. वहीं, माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर नामांकन दाखिल करने के अंतिम समय सूचियां जारी की जाएगी.

भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

शुक्रवार को नामांकन करने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में भीतरघात और बगावत के खतरे की संभावना है. कांग्रेस ने सभी उम्मीदवारों को फोन पर ही बता दिया है कि आपका नाम तय हो गया और आप जाकर नामांकन भर आएं. पिछली बार की गलतियों से सीख लेते हुए इस बार बीजेपी ने भी कांग्रेस की तरह सूची जारी करने के बजाए विधायक मोहन राम चौधरी को सूची भेज दी है. भाजपा की ओर से 40 प्रत्याशियों को सिंबल दिया गया है. भाजपा प्रदेश मुख्यालय से इसकी निगरानी की जा रही है. निकाय चुनाव के लिए राजेन्द्र गहलोत को प्रभारी बनाया गया है.

पढ़ें- भाजपा ने युवाओं को दरकिनार किया, इसलिए जनता ने नकारा दिया: विधायक रामलाल मीणा

कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक को निर्देश दिए हैं कि वो नगर परिषद नागौर में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताकर लाए. पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस ने विधायकों की सिफारिश पर ही निकाय चुनाव के टिकट दिए हैं. कांग्रेस में टिकटों के कई दावेदारों में शुक्रवार को विरोध के सुर देखने को मिले.

बता दें कि 16 जनवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी. अभ्यर्थी 19 जनवरी दोपहर 3 बजे तक अपना नााम वापस ले सकते हैं. 20 जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. मतदान 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा. इसके बाद 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.