डीडवाना. कुचामन के राणासर गांव में हुए डबल मर्डर मामले में तीसरे दिन भी गतिरोध जारी है. तीसरे दिन धरने पर लगातार लोगों की भीड़ जुट रही है. मामले में आरएलपी के विधायक नारायण बेनीवाल व पुखराज गर्ग धरने पर बैठे परिजनों व लोगों से वार्ता कर रहे हैं. उधर बीजेपी ने इस मामले में दो समिति बनाई है. कल देर शाम को बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की समिति बनाई है, जो इस मामले में उन्हें रिपोर्ट भेजेगी. वहीं गुरुवार को बीजेपी ने सांसदों की समिति का किया गठन किया गया है.
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसद बृजलाल, कांता कर्दम व रंजीता कोली की समिति बनाई है. यह समिति घटनास्थल का दौरा करेगी. दो दलित युवकों के इस मुद्दे को बीजेपी ने बेहद गंभीरता से लिया है. नेता प्रतिपक्ष से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता इसमें सक्रिय नजर आ रहे हैं. वहीं रेकी के संदेह में की गई हत्या के इस मामले में 19 आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. तीन आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है. एक गाड़ी भी बरामद कर ली है.
मामले में डीजीपी उमेश मिश्रा ने एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को इस मामले को हैंडल करने के लिए कुचामन भेजा है. पूरे मामले में अजमेर रेंज की 30 टीमें बनाई हैं जिसमें 600 पुलिसकर्मी शामिल हैं. खुलासा हुआ है कि डीडवाना-कुचामन जिले में 007-008 नाम से युवकों की यह गैंग काफी समय से सक्रिय है.
पढ़ें: Nagaur Murder Case : अमरपुरा गांव में युवक की हत्या, छत पर सोते वक्त कुल्हाड़ी से हुआ हमला
घटना की रात का घटनाक्रम: घटना वाली रात इस गैंग के बदमाश का जसवंतगढ़ के युवक के साथ फोन पर विवाद हुआ और एक दूसरे को चुनौती दी. जिसके बाद बदमाश ने जसवंतगढ के युवक को होटल पर आने की चुनौती दी. इसके कुछ ही देर बाद बिदयाद गांव के तीन युवक मौलासर में मेला देखकर लौट रहे थे और होटल पर खाना खाने के लिये गए. लेकिन वहां युवकों की भीड़ देखी, तो ये वापस रवाना हो गए. गाड़ियों के साथ खड़े बदमाशों को लगा कि जसवंतगढ़ वाले युवक ने इन तीनों को रैकी करने के लिए भेजा है. इस कारण पीछे गाड़िया दौड़ाई और तीनों को कुचल दिया. जिसमें बिदयाद गांव के राजू व चुन्नीलाल की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कृष्णाराम गंभीर घायल हो गया.