नागौर. खींवसर उपखंड क्षेत्र के पांचौड़ी पुलिस थाना अंतर्गत पांचौड़ी से नोखा रोड सड़क मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो (Bike rider died in road accident in Nagaur) गई. यह हादसा फॉर्च्यूनर गाड़ी की टक्कर से हुआ. मौके पर फॉर्च्यूनर गाड़ी की नेम प्लेट मिली है. मृतक के परिजनों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं होने तक पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है.
हादसे में तांतवास के सोन नगर निवासी लुंबा राम पुत्र पीराराम उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पांचौड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पांचौड़ी सीएचसी में रखवाया. वहीं परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में लोग पहुंचे.
पढ़ें: पिकअप-बाइक की टक्कर, उछलकर कई मीटर दूर गिरे बाइक सवार
अस्पताल परिसर के बाहर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं. वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. परिजनों की मांग है कि पहले फॉर्च्यूनर गाड़ी की बरामदगी हो और चालक को गिरफ्तार किया जाए. इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं परिजन अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.