मकराना (नागौर). जिले के मकराना में जनजागृति मंच की ओर से लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए बाबा साहब अंबेडकर जयंती मनाई गई. इस दौरान लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
जन जागृति मंच की ओर से आयोजित जयंती कार्यक्रम में जिला सीकर जिला परिषद सदस्य वीणा वर्मा ने भाग लिया. उन्होंने बाबा साहेब के जीवन, विचारों और संदेश को आत्मसात करने की बात कही. इसी प्रकार अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहेब के जीवन और विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला. जन जागृति मंच के कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन की पालना करवाने के लिये कार्यरत सरकारी कार्मिकों को नाश्ता उपलब्ध करवाया.
इसी प्रकार शहर के चमनपुरा क्षेत्र स्थित कांग्रेस कार्यालय में भी कांग्रेस जिला अध्यक्ष और मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की अध्यक्षता में बाबा साहब की जयंती मनाई गई. इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से रोशनी डाली. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बाबा साहब की जयंती पर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सुखी राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए.
पढ़ें- सीकर में भीम सेना ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि, दिखा लॉकडाउन का असर
इसी तरह ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शरीफ चौधरी, महामंत्री बबलू गैसावत, मुनीर शेख ने भी बाबा साहेब की जयंती के मौके पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के किट वितरित किए. इसके अलावा मेघवाल समाज सेवा समिति मकराना की ओर से भी बाबा साहब की जयंती पर राशन सामग्री वितरण करने के कार्यक्रम आयोजित किए.