नागौर. जिले के रियांबड़ी में सोमवार को जन अनुशासन पखवाड़ा के चलते प्रशासन ने खुली दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की. दुकानों के शटर बंद कर अंदर ग्राहकों को जमा कर व्यापार कर रहे दुकानदारों को रियांबड़ी एसडीएम सुरेश कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने पकड़ा. उन्हें एक पोस्टर हाथ में पकड़ाया जिसमें लिखा था- "मैं गांव का दुश्मन हूं, मैं नहीं सुधरुंगा" इसके बाद एसडीएम ने दुकानदारों की यही फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की ताकि लोग बगैर जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और अपनी दुकानें न खोलें.
पढे़ं: पूर्व PM मनमोहन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित, CM गहलोत ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
जिले के रियांबड़ी बस स्टेशन के नजदीक एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कपड़ा व्यापारी मार्केट के बाहर ताला लगाकर अपनी दुकानों के बाहर से शटर लगाकर अंदर ग्राहकों को कपड़ा बेच रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम सुरेश कुमार और तहसीलदार भागीरथ चौधरी ने मौके पर पहुंच शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का ताला खुलवाया तो अंदर भारी तादाद में महिला एवं पुरुष खरीदारी करते हुए पकड़े गए.
दुकानदारों की इस होशियारी पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले दुकानदारों को मैं गांव का दुश्मन हूं, मैं नहीं सुधरूंगा" पोस्टर के साथ फोटोग्राफी करवाया और सभी दुकानों सहित पूरे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सीज कर दिया. वहीं इन दुकानदारों से भारी जुर्माना भी वसूला. इसी तरह दूसरे मामले में रियां बड़ी के रोहिसा मार्ग पर स्थित एक अन्य मार्केट में भी आठ दुकानों में शटर नीचा कर कपड़ा व फैंसी आइटम बेचा जा रहा था. इन पर भी प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए पूरे मार्केट को सीज कर दिया और मौके पर भारी जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई की गई.
वहीं इन सबके बीच सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के द्वारा आज आमजन के लिए निशुल्क रूप से मोक्ष वाहन भेंट किया गया. नागौर के जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के द्वारा इस मोक्ष वाहन का लोकार्पण किया गया.