नागौर. इस साल देश में कोरोना काल के बीच 74 वां स्वतंत्र दिवस समारोह नागौर के जिला स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया.
पहली बार ऐसा हुआ कि, जब स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस जवानों की टुकड़ी या मार्च पास्ट में प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मास्क लगा कर परेड की सलामी दी गई. इस दौरान जवान और अतिथि को भी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने राज्यपाल महोदय का संदेश पढ़ा गया.
नागौर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यक्रम में सामाजिक दूरी के मापदंडों की पालना के लिए सभी उपाय किए गए थे. समारोह में इस बार थ्री लेयर कोविड-19 सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे.
मैदान के मुख्य द्वार के साथ ही गलियारा और दीर्धा में भी थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की प्रति नियुक्ति की गई थी. किसी भी हाल में कोई भी व्यक्ति सैनिटाइज होने के बाद ही समारोह स्थल में प्रवेश दिया गया.
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमें जिनकी शहादत से यह आजादी मिली है. उन शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए. जिनकी कुर्बानी की वजह से हमें आजादी मिली है. साथ ही एकजुट होकर देश में फैली बुराइयों और सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का प्रयास करना चाहिए, उन्होंने आने वाली पीढ़ी से आव्हान किया कि यह दिन हमें बहुत मुश्किल से मिला है. इसे हमें संभाल कर रखना चाहिए.