ETV Bharat / state

हाइवे पर चलती गाड़ियों से फिल्मी स्टाइल में करते थे सामान चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार - inter state gang busted

नागौर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो हाइवे पर मालवाहक वाहनों का पिकअप से पीछा करते और उनमें भरे सामान को चुरा लेते हैं. पुलिस ने इस गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

3 gang members arrested
गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2024, 7:39 PM IST

चलती गाड़ियों से सामान चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश

नागौर. नागौर पुलिस ने हाइवे पर चलती गाड़ियों से सामान चुराने वाली अंतर्रराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी आज प्रेस वार्ता में दी.

नागौर एसपी नारायण टोगस ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने जिस गैंग को पकड़ा है, यह गैंग अब तक एक दर्जन से अधिक ट्रक ड्राइवर और छोटे-छोटे वाहनों को लूट का शिकार बना चुकी है. गैंग के सदस्य रामलाल, विनोद और दौलत तीनों नागौर के ही रहने वाले हैं. आरोपी देर रात हाइवे पर चलने वाले ट्रकों के पीछे अपनी मॉडिफाइड पिकअप लगा देते थे.

पढ़ें: बाड़मेर के चोरों ने एक रात में 10 घरों पर धावा बोला, दो गिरफ्तार

इनकी मॉडिफाइड पिकअप में एडजेस्टेबल चैनल लगी हुई होती थी. इसके आगे इन्होंने एक प्लेटफार्म भी बना रखा था, जिसका इस्तेमाल करके यह अपने वाहन को किसी भी ट्रक के पीछे लगा देते थे. पीछा करते समय यह अपने वाहन की लाइट भी बंद रखते थे ताकि पकड़े ना जाएं. एक बार जब चैनल के द्वारा यह किसी वाहन के पीछे लग जाते, तो गैंग के सदस्य प्लेटफार्म पर खड़े होकर ट्रक का माल अपने साथियों को पकड़ा देते और फिर अपनी पिकअप लोड करके वहां से गायब हो जाते थे.

पढ़ें: पुलिस जीप को आता देख भाग छुटे चोर, कुचामनसिटी पुलिस ने पीछा कर 3 को दबोचा, बड़ी वारदात टली

आखिर पुलिस की गिरफ्त में कैसे आए: पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी है, जो बिना नंबर की है. यह चोरी की हो सकती है. पुलिस इस गाड़ी की जांच करने पहुंची, तो पुलिस का माथा चकरा गया. पुलिस ने जिस घर में दबिश दी. वहां पुलिस को कई चोरी हुए सामान दिखाई दिए. जिसमें एक मोटरसाइकिल, एक पिकअप गाड़ी, एशियन व इंडिगो कंपनी के काले के डिब्बे, मनिहारी चूड़ियों के पैकेट, हॉस पाइप, बीड़ी सिगरेट जलाने के लाइटर, चाय पत्ती, अगरबतियां जैसे कई चोरी के सामान घर से मिले. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: चोरी करने घर में घुसे चोरों ने महिला का गला काटा, दो बच्चियों को भी चाकुओं से गोदा

पुलिस की जीप को टक्कर मार भाग गए: एसपी नारायण टोगस ने बताया कि गैंग के सदस्यों को 21 तारीख को गिरफ्तार करने वाले थे. लेकिन इन्होंने अपनी पिकअप से पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे. उस समय यह मालूम नहीं थी कि यह गैंग हाइवे पर ट्रकों से माल लूट रही है. लेकिन पुलिस तभी से इनके पीछे लगी हुई थी. आपको बता दें कि गैंग के द्वारा 12 से ज्यादा वारदात को अंजाम दिया. जिसमें सुरपालिया पुलिस को टक्कर मारना, खल चोरी करना, कपड़े की गांठे चोरी करना, चावल के कट्टे चुराना, कलर के डिब्बे चोरी करना, टायर चोरी, मूंगे कट्टे जैसी अनेक वारदातों को अंजाम दिया है.

चलती गाड़ियों से सामान चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश

नागौर. नागौर पुलिस ने हाइवे पर चलती गाड़ियों से सामान चुराने वाली अंतर्रराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी आज प्रेस वार्ता में दी.

नागौर एसपी नारायण टोगस ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने जिस गैंग को पकड़ा है, यह गैंग अब तक एक दर्जन से अधिक ट्रक ड्राइवर और छोटे-छोटे वाहनों को लूट का शिकार बना चुकी है. गैंग के सदस्य रामलाल, विनोद और दौलत तीनों नागौर के ही रहने वाले हैं. आरोपी देर रात हाइवे पर चलने वाले ट्रकों के पीछे अपनी मॉडिफाइड पिकअप लगा देते थे.

पढ़ें: बाड़मेर के चोरों ने एक रात में 10 घरों पर धावा बोला, दो गिरफ्तार

इनकी मॉडिफाइड पिकअप में एडजेस्टेबल चैनल लगी हुई होती थी. इसके आगे इन्होंने एक प्लेटफार्म भी बना रखा था, जिसका इस्तेमाल करके यह अपने वाहन को किसी भी ट्रक के पीछे लगा देते थे. पीछा करते समय यह अपने वाहन की लाइट भी बंद रखते थे ताकि पकड़े ना जाएं. एक बार जब चैनल के द्वारा यह किसी वाहन के पीछे लग जाते, तो गैंग के सदस्य प्लेटफार्म पर खड़े होकर ट्रक का माल अपने साथियों को पकड़ा देते और फिर अपनी पिकअप लोड करके वहां से गायब हो जाते थे.

पढ़ें: पुलिस जीप को आता देख भाग छुटे चोर, कुचामनसिटी पुलिस ने पीछा कर 3 को दबोचा, बड़ी वारदात टली

आखिर पुलिस की गिरफ्त में कैसे आए: पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी है, जो बिना नंबर की है. यह चोरी की हो सकती है. पुलिस इस गाड़ी की जांच करने पहुंची, तो पुलिस का माथा चकरा गया. पुलिस ने जिस घर में दबिश दी. वहां पुलिस को कई चोरी हुए सामान दिखाई दिए. जिसमें एक मोटरसाइकिल, एक पिकअप गाड़ी, एशियन व इंडिगो कंपनी के काले के डिब्बे, मनिहारी चूड़ियों के पैकेट, हॉस पाइप, बीड़ी सिगरेट जलाने के लाइटर, चाय पत्ती, अगरबतियां जैसे कई चोरी के सामान घर से मिले. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: चोरी करने घर में घुसे चोरों ने महिला का गला काटा, दो बच्चियों को भी चाकुओं से गोदा

पुलिस की जीप को टक्कर मार भाग गए: एसपी नारायण टोगस ने बताया कि गैंग के सदस्यों को 21 तारीख को गिरफ्तार करने वाले थे. लेकिन इन्होंने अपनी पिकअप से पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे. उस समय यह मालूम नहीं थी कि यह गैंग हाइवे पर ट्रकों से माल लूट रही है. लेकिन पुलिस तभी से इनके पीछे लगी हुई थी. आपको बता दें कि गैंग के द्वारा 12 से ज्यादा वारदात को अंजाम दिया. जिसमें सुरपालिया पुलिस को टक्कर मारना, खल चोरी करना, कपड़े की गांठे चोरी करना, चावल के कट्टे चुराना, कलर के डिब्बे चोरी करना, टायर चोरी, मूंगे कट्टे जैसी अनेक वारदातों को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.