ETV Bharat / state

नागौर जिले के 177 गांव अकालग्रस्त घोषित... - 177 villages

177 villages of Nagaur district declared as 'Akalgrast'.

जिले के 177 गांव अकालग्रस्त घोषित
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 6:42 PM IST

नागौर. गहलोत सरकार ने प्रशासन की अधिसूचना के बाद जिले की 3 तहसीलों के 177 गंवों को अभावग्रस्त घोषित कर दिया है. जिले के इन सभी गांवों में खरीफ की फसल 33 फीसदी से भी ज्यादा खराब हो गई है. जिसकी वजह से प्रशासन को अधिसूचना जारी कर राज्य सरकार को देनी पड़ी थी.


बता दें, नागौर जिला प्रशासन के अधिसूचना जारी करने के बाद अब सरकार ने भी इसकी स्वीकृति जारी कर दी है. ऐसे में अब इन गांव में राहत कार्य नागौर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जाएंगे. जिले की 3 तहसीलों के गांवों में फसल खराब हुई थी.

जिले के 177 गांव अकालग्रस्त घोषित

उधर, प्रशासन की तरफ से जिले के खींवसर मुंडवा जायल तहसील गांव में राहत कार्य शुरू किए जाएंगे. वहीं, इन गांवों में प्रशानस की तरफ से पेयजल की व्यवस्था भी लागू की जाएगी. बता दें, जिले के अभावग्रस्त गांवों में मूंडवा के 9, खिंवसर के 12 और जायल के 39 गांव शामिल हैं.
वहीं, सरकार की तरफ से किसानों को सीधे खाते में पैसा डालने की कोशिश की जा रही है ताकि किसानों को चक्कर नहीं काटना पड़े.

नागौर. गहलोत सरकार ने प्रशासन की अधिसूचना के बाद जिले की 3 तहसीलों के 177 गंवों को अभावग्रस्त घोषित कर दिया है. जिले के इन सभी गांवों में खरीफ की फसल 33 फीसदी से भी ज्यादा खराब हो गई है. जिसकी वजह से प्रशासन को अधिसूचना जारी कर राज्य सरकार को देनी पड़ी थी.


बता दें, नागौर जिला प्रशासन के अधिसूचना जारी करने के बाद अब सरकार ने भी इसकी स्वीकृति जारी कर दी है. ऐसे में अब इन गांव में राहत कार्य नागौर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जाएंगे. जिले की 3 तहसीलों के गांवों में फसल खराब हुई थी.

जिले के 177 गांव अकालग्रस्त घोषित

उधर, प्रशासन की तरफ से जिले के खींवसर मुंडवा जायल तहसील गांव में राहत कार्य शुरू किए जाएंगे. वहीं, इन गांवों में प्रशानस की तरफ से पेयजल की व्यवस्था भी लागू की जाएगी. बता दें, जिले के अभावग्रस्त गांवों में मूंडवा के 9, खिंवसर के 12 और जायल के 39 गांव शामिल हैं.
वहीं, सरकार की तरफ से किसानों को सीधे खाते में पैसा डालने की कोशिश की जा रही है ताकि किसानों को चक्कर नहीं काटना पड़े.

Intro:Slug....Nagaur Ke 177 Gav Hue Abwagart Goshit....नागौर जिले के 177 गांव अभावग्रस्त हुए घोषित..डे प्लान की स्टोरी वाइस ऑवर के साथ..

नागौर जिले की 3 तहसीलों में सभी गांव में करीब की फसलों में 33% से भी ज्यादा खराब हुआ है इन्हें अभावग्रस्त घोषित करने के लिए नागौर जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी करके राज्य सरकार को भी दे दी अब उनकी 177 गांव की स्वीकृति जारी कर दी


Body:नागौर जिले की 3 तहसीलों में सभी गांव में खरीफ की फसलों में 33% भी ज्यादा खराब हुआ था उन्हें अभावग्रस्त घोषित करने के लिए नागौर जिला प्रशासन ने सूचना राज्य सरकार को भी जाने के बाद अब सरकार ने स्वीकृति जारी कर दी और अब इन गांव में राहत कार्य नागौर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जाएंगे जिले की 3 तहसीलों के गांवों में फसलों को खराब हुआ था कि 40 दिन बाद अंतिम बारिश होने से जवार बाजरा आदि फसलों कच्ची रह गई थी कई किसान के पैदावार मात्र 10% ही रह गई थी कि नागौर जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र को अभाव घोषित किया गया था कि किसानों को राहत मिल सके कम की रिपोर्ट के कारण नागौर जिले के 170 गांव में अभाव घोषित किया गया जिला प्रशासन द्वारा रिपोर्ट तैयार को अधिसूचना जारी करने के लिए भेज दी गई थी नागौर जिले में नागौर जिले के खींवसर मुंडवा जायल तहसील गांव में राहत कार्य शुरू किए जाएंगे नागौर तहसील के 111 गांव घोषित किए जाएंगे ताकि उस गांव की अधिसूचना जारी होने के बाद गांव में पेयजल की व्यवस्था लागू होगी.. सबसे अधिक 111 अभावग्रस्त गांव नागौर तहसील के 111 साथ मूंडवा के 9 .. खिंवसर के 12 जायल के 39 गांव शामिल है


Conclusion:आने वाले वक्त में किसानों को सरकार सीधे खाते में पैसा डाल के राहत देने की कोशिश की गई है ताकि किसान को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़े ...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.