नागौर. गहलोत सरकार ने प्रशासन की अधिसूचना के बाद जिले की 3 तहसीलों के 177 गंवों को अभावग्रस्त घोषित कर दिया है. जिले के इन सभी गांवों में खरीफ की फसल 33 फीसदी से भी ज्यादा खराब हो गई है. जिसकी वजह से प्रशासन को अधिसूचना जारी कर राज्य सरकार को देनी पड़ी थी.
बता दें, नागौर जिला प्रशासन के अधिसूचना जारी करने के बाद अब सरकार ने भी इसकी स्वीकृति जारी कर दी है. ऐसे में अब इन गांव में राहत कार्य नागौर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जाएंगे. जिले की 3 तहसीलों के गांवों में फसल खराब हुई थी.
उधर, प्रशासन की तरफ से जिले के खींवसर मुंडवा जायल तहसील गांव में राहत कार्य शुरू किए जाएंगे. वहीं, इन गांवों में प्रशानस की तरफ से पेयजल की व्यवस्था भी लागू की जाएगी. बता दें, जिले के अभावग्रस्त गांवों में मूंडवा के 9, खिंवसर के 12 और जायल के 39 गांव शामिल हैं.
वहीं, सरकार की तरफ से किसानों को सीधे खाते में पैसा डालने की कोशिश की जा रही है ताकि किसानों को चक्कर नहीं काटना पड़े.