नागौर. 118 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के कारण रेड जोन में शामिल नागौर अब इस घातक वायरस से जंग जीतने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. सोमवार को 17 मरीजों को राजकीय जेएलएन अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. अब तक कुल 49 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं जिले में 66 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. खास बात यह है कि बीते चार दिन से नागौर में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 5 अप्रैल के बाद नागौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 118 तक पहुंच गई थी. इसके बाद पहले जयपुर से 9 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई. फिर, जिले से भी अलग-अलग समय पर मरीजों को छुट्टी दी जाने लगी. बीकानेर से भी एक युवक स्वस्थ होकर लौटा है.
यह भी पढ़ें. कोरोना से जंग के बीच नागौर में 192 ANM और 152 GNM की पोस्टिंग
जिन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. उनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जो कोरोना को मात देकर अस्पताल से लौटे हैं. हालांकि, नागौर के दो लोगों की इस घातक वायरस ने जान भी ली है. जिन 17 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. उनमें 16 लोग बासनी के हैं. जिन्हें गांव में ही क्वारेंटाइन किया जाएगा. जबकि एक पुलिस कांस्टेबल है. जिसे पुलिस लाइन में क्वारेंटाइन किया गया है.