कोटा. मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में मरीज का तीमारदार तीसरी मंजिल से भूतल पर नीचे गिर गया. गिरने से उसकी मौत हो गई. घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है. जिसके बाद उसकी डेड बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने अस्पताल की तीसरी मंजिल पर रेलिंग नहीं होने की बात कही है. इसके चलते ही हादसा होना बताया है.
महावीर नगर थाने के एएसआई आलमगनी ने बताया कि मृतक कोटा ग्रामीण के बूढ़ादीत थाना इलाके के सनिजा बावड़ी निवासी 31 वर्षीय रंगलाल है. जिनके परिजनों का कहना है कि वह सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में अपनी नवजात बेटी का उपचार करवा रहा था. इस दौरान वह तीसरे मंजिल से पैर फिसलने के चलते भूतल पर आ गिरा. जहां पर उसका इमरजेंसी में कुछ देर उपचार हुआ, लेकिन चिकित्सकों से बाद में मृत घोषित कर दिया.
मृतक रंगलाल के भाई पवन ने बताया कि मृतक रंगलाल अपनी मां और सास के साथ नीचे आ रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया. सीढ़ियों के बीच की जगह से सीधा नीचे आ गिरा. इसके बाद हम तुरंत उसे चिकित्सकों के पास ले गए, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. पवन ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही रंगलाल के बेटी का जन्म हुआ था. यह प्रसव जेके लोन अस्पताल में हुआ था, लेकिन बेटी के मलद्वार का रास्ता बंद था. ऐसे में उपचार के लिए उसे सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में भेजा गया था. तीन दिन पहले ही बेटी का ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद वह तीमारदारी में जुटा हुआ था और आज इस हादसे का शिकार हो गया.