रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमंडी में मोडक थाना क्षेत्र के तेलियाखेड़ी गांव में युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से उसे काम नहीं मिल रहा था. पत्नी बाहर गांव गई थी इस दौरान बुधवार देर रात युवक ने आत्महत्या कर ली.
जिले की रामगंजमंडी में मोडक थाना क्षेत्र के तेलियाखेड़ी गांव में युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी. सूचना मिलने पर मोडक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे पर लटके शव को उतारकर मोडक अस्पताल मोर्चरी में रखवाया. मोडक थाना एसआई सीताराम ने बताया कि सूचना मिली थी तेलियाखेड़ी गांव में बुधवार रात को एक युवक ने खुदकुशी कर ली है.
सूचना पर मोडक थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि म्रतक फूलचंद पुत्र हीरालाल (40) निवासी तेलियाखेड़ी खदान में मजदूरी करता था. कुछ दिनों से वहां काम नहीं मिलने से वह परेशान था और शराब पीने लगा था. देर रात नशे में उसने आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें: अलवर: आर्थिक तंगी से परेशान होकर दुकानदार ने मौत को लगाया गले, पंखे से झूलता मिला शव
मृतक की पत्नी कहीं बाहर गांव गई हुई थी, जबकि 10 साल का बालक घर पर ही था. रात को वह पानी पीने उठा तो पिता को फंदे पर लटके देखकर चीख पड़ा. उसने भागकर पड़ोसियों को उठाया तो लोग घर पहुंचे. उसकी पत्नी और पुलिस को सूचना दी गई. वहीं गुरुवार को सुबह पत्नी के आने पर शव का मोडक अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी. रामगंजमंडी उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना काल में बेरोजगारी के कारण अब तक 15 लोग आत्महत्या कर चुके हैं.