बूंदी. जिले के नैनवा थाना इलाके में मंगलवार को जमीनी विवाद के चलते देवर-भाभी को ट्रैक्टर से कुचला दिया गया. इसमें भाभी की मौत हो गई, जबकि देवर गंभीर रूप से घायल हो गया. महिला की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस मामले में 16 जनों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
दूसरी तरफ मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. नैनवा थानाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि दोपहर में पाई गांव में ट्रैक्टर से महिला को कुचलने की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंचे थे. इस घटना में 35 वर्षीय संजू मीणा पत्नी प्रहलाद और उसके देवर मनीष मीणा पर विरोधी पक्ष ने मेडबंदी पर काम करते समय हमला किया था. ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला बेहोश हो गई थी, जिससे नैनवा अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि उसका देवर मनीष घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें: Tractor crushed kid: दिल्ली में ट्रैक्टर से कुचल कर 2 साल के मासूम की मौत, पूरी घटना CCTV में कैद
एसएचओ सुभाषचंद्र शर्मा का कहना है कि इस घटना में घायल मनीष मीणा ने रिपोर्ट दी है कि उनकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने की नियत से उन पर हमला किया गया. जिसमें लक्ष्मीपुरा गांव के श्योपाल, जोधराज, डिप्टी मीणा, सुमित्रा, गीताराम सहित 16 लोग शामिल हैं. इनको रोकने पर भाभी संजू मीणा पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मेरे पैर पर गंडासे से भी वार किया.
पढ़ें: ट्रैक्टर से उतारकर 2 भाइयों की हुई थी नृशंस हत्या, 3 महिलाओं समेत 9 लोगों को उम्रकैद
एसएचओ शर्मा के अनुसार इस मामले में यह भी निकल कर आ रहा है कि परिवादी पक्ष ने अपनी जमीन दूसरे पक्ष को इकरारनामा पर बेच दी थी, लेकिन परिवादी पक्ष जमीन को वापस लेना चाह रहा था. इसके चलते ही वह कब्जा नहीं सौंप रहा था. दूसरे पक्ष के लोगों से वह पैसा लेने की बात भी कह रहा था, जिसमें राशि तय करने को लेकर ही दोनों में विवाद हुआ. डीएसपी योगेश चौधरी का कहना है कि नैनवा व देई थाने की चार पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.