ETV Bharat / state

कोटा में छोटे भाई पर तलवार से किया हमला, फिर खुद कर ली आत्महत्या...जानें पूरा मामला - Rajasthan hindi news

कोटा में जमीन को लेकर में दो भाइयों के बीच विवाद (Younger brother attacked with sword) हो गया. इस पर बड़े भाई ने छोटे भाई पर तलवार से हमला कर दिया. घटना के बाद हमले के आरोपी भाई ने खेत में खुदकुशी कर ली.

Younger brother attacked with sword
छोटे भाई पर तलवार से हमला
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 4:12 PM IST

कोटा. जिले में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद का मामला सामने आया है. घटना में बड़े भाई ने छोटे भाई पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भाई की मौत होने के डर से बड़े भाई ने सजा के डर से खेत में जाकर खुद ही आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जिले के कैथून इलाके में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इसमें युवक ने अपने छोटे भाई पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया. छोटे भाई की इस हमले में मौत न हो जाए इस डर से आरोपी ने खेत पर जा कर खुदकुशी कर ली. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर संदिग्ध दशा में मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें. तीन महीने से लापता नाबालिग को प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, जंगल से कंकाल बरामद

मामले के अनुसार राजकुमार शर्मा, मनोज शर्मा और मुकेश शर्मा तीन भाई हैं और मूलतः कैथून थाना इलाके के मोतीपुरा गांव के निवासी हैं. यहां पर इनकी कृषि भूमि भी है. इस भूमि का बंटवारा हो गया है लेकिन इसे लेकर अभी भी भाइयों में विवाद बना हुआ है. राजकुमार शर्मा मोतीपुरा गांव में ही रहता है, जबकि मनोज और मुकेश कोटा में रहते हैं. जमीन की देखरेख को के लिए वे गांव जाते रहते हैं.

कैथून थाने के सब इंस्पेक्टर सूर सिंह आंजना ने बताया कि रविवार शाम को राजकुमार गांव में मौजूद था, जबकि मनोज अपनी मां के साथ खेती-बाड़ी को संभालने के लिए गांव मोतीपुरा पहुंचा था. राजकुमार ने भी मनोज के साथ कार में ही कोटा जाने की बात कही तो उसने इनकार कर दिया. इस पर मनोज और राजकुमार में विवाद हो गया. राजकुमार ने आक्रोशित होकर मनोज से हाथापाई शुरू कर दी और तलवार से उसपर हमला कर दिया. मनोज के पेट में दाईं तरफ गहरी चोट लगी और वह लहूलुहान हो गया. घायल अवस्था में पहले परिजन उसे कैथून अस्पताल ले गए, जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया. उसका एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पढ़ें. Baswara Crime News : बोर तलाव गांव में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, यहां जानें पूरा मामला

इस बात से राजकुमार भी घबरा गया और वह पहले घर गया और फिर वहां से खेत पर जाकर सुसाइड कर लिया. इसकी जानकारी देर रात परिजनों को मिली. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने संदिग्ध दशा में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ मनोज की हालत स्थिर बनी हुई है. उसका एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कोटा. जिले में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद का मामला सामने आया है. घटना में बड़े भाई ने छोटे भाई पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भाई की मौत होने के डर से बड़े भाई ने सजा के डर से खेत में जाकर खुद ही आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जिले के कैथून इलाके में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इसमें युवक ने अपने छोटे भाई पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया. छोटे भाई की इस हमले में मौत न हो जाए इस डर से आरोपी ने खेत पर जा कर खुदकुशी कर ली. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर संदिग्ध दशा में मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें. तीन महीने से लापता नाबालिग को प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, जंगल से कंकाल बरामद

मामले के अनुसार राजकुमार शर्मा, मनोज शर्मा और मुकेश शर्मा तीन भाई हैं और मूलतः कैथून थाना इलाके के मोतीपुरा गांव के निवासी हैं. यहां पर इनकी कृषि भूमि भी है. इस भूमि का बंटवारा हो गया है लेकिन इसे लेकर अभी भी भाइयों में विवाद बना हुआ है. राजकुमार शर्मा मोतीपुरा गांव में ही रहता है, जबकि मनोज और मुकेश कोटा में रहते हैं. जमीन की देखरेख को के लिए वे गांव जाते रहते हैं.

कैथून थाने के सब इंस्पेक्टर सूर सिंह आंजना ने बताया कि रविवार शाम को राजकुमार गांव में मौजूद था, जबकि मनोज अपनी मां के साथ खेती-बाड़ी को संभालने के लिए गांव मोतीपुरा पहुंचा था. राजकुमार ने भी मनोज के साथ कार में ही कोटा जाने की बात कही तो उसने इनकार कर दिया. इस पर मनोज और राजकुमार में विवाद हो गया. राजकुमार ने आक्रोशित होकर मनोज से हाथापाई शुरू कर दी और तलवार से उसपर हमला कर दिया. मनोज के पेट में दाईं तरफ गहरी चोट लगी और वह लहूलुहान हो गया. घायल अवस्था में पहले परिजन उसे कैथून अस्पताल ले गए, जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया. उसका एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पढ़ें. Baswara Crime News : बोर तलाव गांव में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, यहां जानें पूरा मामला

इस बात से राजकुमार भी घबरा गया और वह पहले घर गया और फिर वहां से खेत पर जाकर सुसाइड कर लिया. इसकी जानकारी देर रात परिजनों को मिली. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने संदिग्ध दशा में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ मनोज की हालत स्थिर बनी हुई है. उसका एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.