ETV Bharat / state

अपना घर आश्रम ने विमंदित महिला को परिवार से मिलाया - kota

कोटा शहर में अपना घर आश्रम में एक लावारिस विमंदित अवस्था में एक आई महिला को प्रवेश दिया गया,जहां उसका उपचार व देखभाल की गई. वहीं शुक्रवार को विमंदित महिला को उसके परिवार उसे ले गए.

अपना घर आश्रम ने महिला को मिलवाया अपने परिवार से
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 10:12 AM IST

कोटा. अपना घर आश्रम में 27 जनवरी को रावतभाटा पुलिस ने लावारिस विमंदित अवस्था में एक आई महिला को प्रवेश दिया गया. जिसका उपचार और कॉन्सलिंग के बाद महिला ने अपना नाम सीता आदिवासी बताया.इसके अलावा मामा भील निवासी थांदला जिला झाबुआ बताया. साथ ही उसने बताया कि वह दिसम्बर माह में बोरखेड़ा क्षेत्र से पैदल निकल कर कई दिनों में रावतभाटा पहुंची थी.

अपना घर आश्रम ने महिला को मिलवाया अपने परिवार से

वहीं आश्रम के सेवासाथियों ने सीता के गांव का पता लगाकर उसके भाई रजिया और अन्य रिश्तेदार को सम्पर्क किया. जिसके बाद वे कोटा पहुंचे.जहां उन्होंने आश्रम के पदाधिकारियों को बताया कि सीता के पति की मृत्यु हो गई हैं, लेकिन सीता को अभी नहीं बताना है क्योंकि इस समाचार से उसकी मानसिक हालत दुबारा खराब हो सकती है.जिलके बाद सीता के परिवारजन उसे लेकर झाबुआ रवाना हो गए.

कोटा. अपना घर आश्रम में 27 जनवरी को रावतभाटा पुलिस ने लावारिस विमंदित अवस्था में एक आई महिला को प्रवेश दिया गया. जिसका उपचार और कॉन्सलिंग के बाद महिला ने अपना नाम सीता आदिवासी बताया.इसके अलावा मामा भील निवासी थांदला जिला झाबुआ बताया. साथ ही उसने बताया कि वह दिसम्बर माह में बोरखेड़ा क्षेत्र से पैदल निकल कर कई दिनों में रावतभाटा पहुंची थी.

अपना घर आश्रम ने महिला को मिलवाया अपने परिवार से

वहीं आश्रम के सेवासाथियों ने सीता के गांव का पता लगाकर उसके भाई रजिया और अन्य रिश्तेदार को सम्पर्क किया. जिसके बाद वे कोटा पहुंचे.जहां उन्होंने आश्रम के पदाधिकारियों को बताया कि सीता के पति की मृत्यु हो गई हैं, लेकिन सीता को अभी नहीं बताना है क्योंकि इस समाचार से उसकी मानसिक हालत दुबारा खराब हो सकती है.जिलके बाद सीता के परिवारजन उसे लेकर झाबुआ रवाना हो गए.

Intro:

कोटा शहर में अपना घर आश्रम में 27 जनवरी को रावतभाटा पुलिस द्वारा लावारिस विमंदित अवस्था में एक आई महिला को प्रवेश दिया गया।
जहां इसका उपचार व देखभाल की गई।शुक्रवार को परिवार को देख खुश हुई विमंदित महिला।

Body:आश्रम के सचिव मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि निरन्तर उपचार एवं कॉन्सलिंग के बाद महिला ने अपना नाम सीता आदिवासी मामा भील निवासी थांदला जिला झाबुआ बताया और साथ ही बताया कि मैं दिसम्बर माह में बोरखेड़ा क्षेत्र से पैदल निकल कर कई दिनों में रावतभाटा पहुंची थी।आश्रम के सेवासाथियो ने कड़ी मेहनत के चलते उसे पिछले सप्ताह बोरखेड़ा उसी जगह ले गए जहाँ महिला मजदूरी करते हुए रह रही थी लेकिन उस जगह गांव का कोई नही मिला किन्तु कुछ आदिवासी मामा भील मजदूरी करते हुए मिले तो उन्हें सब बाते बताई तो उन्होंने कहा कि हम सम्पर्क करते है उन्ही के द्वारा गांव में समाचार करने पर आज सीता का भाई रजिया एवं अन्य रिश्तेदार कोटा पहुँचे जहाँ उन्होंने आश्रम के पदाधिकारियों को सबसे खास बात बताई कि हाल ही में पिछले दिनों सीता के पति की मृत्यु हो गयी लेकिन सीता को अभी नही बताना है क्योंकि इस समाचार से उसकी मानसिक हालत दुबारा खराब हो सकती है।
बाइट मनोज जैन आदिनाथ सचिव अपना घर आश्रम
बाइट सीता विमंदित महिलाConclusion:पदाधिकारियों ने सीता का पुनर्वास तो किया लेकिन पति की मृत्यु का समाचार सीता को नही बताया।दोपहर की ट्रेन से परिवारजन सीता को लेकर झाबुआ के लिए रवाना हुए।
पुनर्वास के दौरान अध्यक्ष राजकुमार दुबे,सचिव मनोज जैन आदिनाथ, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उपस्थित थे।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.