कोटा. अपना घर आश्रम में 27 जनवरी को रावतभाटा पुलिस ने लावारिस विमंदित अवस्था में एक आई महिला को प्रवेश दिया गया. जिसका उपचार और कॉन्सलिंग के बाद महिला ने अपना नाम सीता आदिवासी बताया.इसके अलावा मामा भील निवासी थांदला जिला झाबुआ बताया. साथ ही उसने बताया कि वह दिसम्बर माह में बोरखेड़ा क्षेत्र से पैदल निकल कर कई दिनों में रावतभाटा पहुंची थी.
वहीं आश्रम के सेवासाथियों ने सीता के गांव का पता लगाकर उसके भाई रजिया और अन्य रिश्तेदार को सम्पर्क किया. जिसके बाद वे कोटा पहुंचे.जहां उन्होंने आश्रम के पदाधिकारियों को बताया कि सीता के पति की मृत्यु हो गई हैं, लेकिन सीता को अभी नहीं बताना है क्योंकि इस समाचार से उसकी मानसिक हालत दुबारा खराब हो सकती है.जिलके बाद सीता के परिवारजन उसे लेकर झाबुआ रवाना हो गए.