ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में ट्रक से पकड़ा 1.25 करोड़ का डोडा चूरा, एक आरोपी गिरफ्तार - CHITTORGARH POLICE ACTION

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एक ट्रक से 851 किलो डोडा चूरा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपए आंकी गई है.

चित्तौड़गढ़ में डोडा चूरा पकड़ा
चित्तौड़गढ़ में डोडा चूरा पकड़ा (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 15 hours ago

चित्तौड़गढ़ : बेंगू पुलिस और जिला विशेष टीम ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रायती में एमपी की तरफ से आ रही ट्रक से 851 किलो डोडा चूरा जब्त किया है. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपए आंकी गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी थानाधिकारियों और जिला विशेष टीम को दिए गए हैं. इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिगड़ के निर्देशन और डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगूं रविंद्र चारण ने टीम के साथ गुरुवार तड़के काटुंदा-सिंगोली रोड पर सरहद रायती में नाकाबंदी की.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने 141 किलो अफीम डोडा चूरा किया जब्त, दो युवक गिरफ्तार

चालक फरार, खलासी गिरफ्तार : नाकाबंदी के दौरान जयसिंहपुरा की तरफ से एक तेज गति से आ रहा ट्रक पुलिस बैरिकेड्स को देखकर थोड़ी दूरी पर रुक गया. इसके बाद चालक और खलासी ट्रक से उतरकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर खलासी रतनलाल पुत्र भंवरलाल निवासी भीलवाड़ा को पकड़ लिया. हालांकि, चालक घने कोहरे और पास में सरसों के खेत होने के कारण भागने में सफल रहा.

पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में अवैध डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया. 46 कट्टों में कुल 851 किलो डोडा चूरा निकला. ट्रक और अवैध डोडा चूरा को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक और खलासी रतनलाल के खिलाफ थाना बेंगू में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ : बेंगू पुलिस और जिला विशेष टीम ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रायती में एमपी की तरफ से आ रही ट्रक से 851 किलो डोडा चूरा जब्त किया है. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपए आंकी गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी थानाधिकारियों और जिला विशेष टीम को दिए गए हैं. इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिगड़ के निर्देशन और डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगूं रविंद्र चारण ने टीम के साथ गुरुवार तड़के काटुंदा-सिंगोली रोड पर सरहद रायती में नाकाबंदी की.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने 141 किलो अफीम डोडा चूरा किया जब्त, दो युवक गिरफ्तार

चालक फरार, खलासी गिरफ्तार : नाकाबंदी के दौरान जयसिंहपुरा की तरफ से एक तेज गति से आ रहा ट्रक पुलिस बैरिकेड्स को देखकर थोड़ी दूरी पर रुक गया. इसके बाद चालक और खलासी ट्रक से उतरकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर खलासी रतनलाल पुत्र भंवरलाल निवासी भीलवाड़ा को पकड़ लिया. हालांकि, चालक घने कोहरे और पास में सरसों के खेत होने के कारण भागने में सफल रहा.

पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में अवैध डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया. 46 कट्टों में कुल 851 किलो डोडा चूरा निकला. ट्रक और अवैध डोडा चूरा को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक और खलासी रतनलाल के खिलाफ थाना बेंगू में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.