ETV Bharat / state

घर में घुसा जंगली सियार, बच्ची को मुंह में दबाकर भागा...मां ने छुड़ाया - Rajasthan Hindi news

कोटा के इटावा में एक जंगली सियार ने घर में घुसकर 6 माह की मासूम पर हमला (Wild Jackal Attacked child in Kota) कर दिया और उसे मुंह में दबाकर ले जाने लगा. इस दौरान मां ने बच्ची को छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती करवाया. बच्ची की हालत नाजुक होने के चलते उसे कोटा रेफर किया गया है.

Wild Jackal Attacked child in Kota Admitted
Wild Jackal Attacked child in Kota Admitted
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:27 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के झाड़ोल गांव में घर में खेल रही 6 माह की मासूम पर जंगली सियार ने हमला कर दिया. सियार ने बच्ची को जगह-जगह काट लिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. गंभीर हालत में परिजन बच्ची को (Wild Jackal Attacked child in Kota) इटावा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया है.

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को बच्ची की मां आंगन में काम कर रही थी और बच्ची घर के अंदर थी. इस दौरान एक जंगली सियार घर के भीतर घुस गया और बच्ची पर हमला कर दिया. इतने में मां को भनक लगी और उसने देखा कि सियार बच्ची को मुंह में दबाकर ले जा रहा है. इस पर मां ने चारा भरने के डाले से सियार पर वार कर बच्ची को छुड़ाया. गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया है. सियार के काटने से बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.

इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के झाड़ोल गांव में घर में खेल रही 6 माह की मासूम पर जंगली सियार ने हमला कर दिया. सियार ने बच्ची को जगह-जगह काट लिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. गंभीर हालत में परिजन बच्ची को (Wild Jackal Attacked child in Kota) इटावा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया है.

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को बच्ची की मां आंगन में काम कर रही थी और बच्ची घर के अंदर थी. इस दौरान एक जंगली सियार घर के भीतर घुस गया और बच्ची पर हमला कर दिया. इतने में मां को भनक लगी और उसने देखा कि सियार बच्ची को मुंह में दबाकर ले जा रहा है. इस पर मां ने चारा भरने के डाले से सियार पर वार कर बच्ची को छुड़ाया. गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया है. सियार के काटने से बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.

6 माह की मासूम पर जंगली सियार ने किया हमला

पढ़ें. मानवता शर्मसार : नवजात शिशु का सिर मुंह में दबाकर जा रहा था कुत्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.