कोटा. शहर में ठेला फुटकर व्यापारी स्ट्रीट वेंडर जोन स्थापित करने की मांग कर रहे हैं. पिछले 3 दिनों से रोजगार उत्थान ठेला फुटकर सेवा समिति के बैनर तले ठेला फुटकर व्यापारी नगर निगम कार्यालय के मुख्य गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन व्यापारियों की मांग को नगर निगम प्रशासन अब तक दरकिनार करता हुआ आया है. इस बात से नाराज होकर गुरुवार को ठेला व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ अनशन स्थल पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.
ठेला फुटकर व्यापारियों ने कहा वह लोग सर्द हवाओं के बीच में अर्धनग्न होकर विपरीत परिस्थितियों में नगर निगम प्रशासन को जगाने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार आंदोलन कर रहे हैं.वहीं इन 3 दिनों में नगर निगम प्रशासन की ओर से किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने आकर इन व्यापारियों से वार्तालाप नहीं किया. दूसरी ओर ठेला व्यापारियों ने भी स्पष्ट किया कि जब तक कोटा शहर में स्ट्रीट वेंडर जोन स्थापित नहीं किया जाता. वह लोग नगर निगम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन पर डटे रहेंगे.