ETV Bharat / state

कोटा में 2 जुलाई को वसुंधरा राजे की सभा, भाजपा संगठन बोला हमें जानकारी नहीं - वसुंधरा खेमे के विधायक

कोटा में वसुंधरा राजे की एक बड़ी सभा 2 जुलाई को होगी. इसकी तैयारियां वसुंधरा खेमे के विधायक और कार्यकर्ता कर रहे हैं. हालांकि भाजपा संगठन का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

Vasundhara Raje public meeting in Kota on July 2, party has no information of the same
कोटा में 2 जुलाई को वसुंधरा राजे की सभा, भाजपा संगठन बोला हमें जानकारी नहीं
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 5:37 PM IST

कोटा. सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का 2 जुलाई को कोटा में कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम शंभूपुरा गांव में आयोजित किया जा रहा है. जिसको लेकर वसुंधरा गुट के नेता अलग-अलग जिलों में संपर्क कर रहे हैं. इस रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. उसी के अनुरूप तैयारी की जा रही है. हालांकि इसमें बीजेपी संगठन सक्रिय नहीं है. केवल भाजपा के वसुंधरा से जुड़े हुए नेता ही सक्रियता से काम कर रहे हैं. संगठन का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

दूसरी तरफ आयोजन को लीड कर रहे पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल का कहना है कि शंभूपुरा एरिया में 20 बीघा में पांडाल तैयार किया जा रहा है. जहां पर एक लाख से ज्यादा लोग रैली में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. यह महारैली होगी. गुंजल का कहना है कि दोपहर 12 बजे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से सीधे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी. कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर निमंत्रण देकर आए हैं. अब यही कार्यकर्ता पीले चावल भी लोगों को बांट रहे हैं. ताकि पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

पढ़ें: Amit Shah in Udaipur : गृह मंत्री ने की वसुंधरा राजे की तारीफ, सियासी गलियारों में चर्चा तेज, गहलोत सरकार पर लगे कई आरोप

गुंजल, सिंघवी, नंदवाना सहित कई नेता जुटे हैं तैयारी मेंः वसुंधरा गुट के नेताओं में मुखर होकर सबसे आगे कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल हैं. गुंजल बड़े स्तर पर पूरे हाड़ौती में घूम कर आमजन को कार्यक्रम में लाने के लिए जुटे हुए हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री और छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन आरके मेहता, अजय चौधरी व पूर्व जिला प्रमुख गोविंद सिंह परमार शामिल हैं. इसके अलावा आरपीएससी के पूर्व सदस्य श्याम शर्मा झालावाड़ जिले की व्यवस्थाएं देख रहे हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूर्व मंत्री यूनुस खान और राजपाल सिंह शेखावत भी कोटा आ चुके हैं.

पढ़ें: देवभूमि पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, देखिए गंगा साधना की ये तस्वीरें

आधे विधायक नहीं कर रहे सभा की तैयारीः हाड़ौती में भाजपा के 10 विधायक जीत कर आए हैं. जिनमें से पांच विधायक पूरी तरह से निष्क्रिय ही नजर आ रहे हैं. जिनमें कोटा लाडपुरा सीट से विधायक कल्पना देवी, रामगंजमंडी से मदन दिलावर, कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा, केशोरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल और बूंदी से अशोक डोगरा पूरी तरह से निष्क्रिय हैं. जबकि झालावाड़ जिले के चारों विधायक और बारां की छबड़ा सीट से विधायक प्रताप सिंह सिंघवी इसके लिए जुटे हुए हैं. शहर जिला संगठन इसमें काम नहीं कर रहा है. हालांकि कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में भाजपा के पदाधिकारी रहे कई नेता भी गुंजल के साथ जुड़े हुए हैं. जिन्होंने पूरी तरह से कमान संभाल रखी है.

पढ़ें: बीजेपी के पोल खोल पैदल मार्च में फिर दिखी गुटबाजी, पूनिया सहित इन नेताओं ने बनाई दूरी

संगठन का कार्यक्रम नहीं, मैं भी नहीं जाऊंगाः कोटा शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू का कहना है कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है. वसुंधरा राजे सिंधिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, उनकी सभाएं देश भर में कई जगह होती हैं. कोटा की सभा के संबंध में प्रदेश नेतृत्व से कोई जानकारी नहीं मिली है. साथ ही संगठन की तरफ से जिम्मेदारी भी सभा को लेकर नहीं दी गई है. ऐसे में हम विस्तारकों के साथ मंडल अनुसार बैठकर करने में जुटे हुए हैं. इसमें 2 जुलाई को भी इसी तरह की बैठक में संगठन की होने वाली है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में मेरा जाना नहीं होगा, कार्यकारिणी के सदस्यों के बारे में निर्णय में नहीं कर सकता हूं. हालांकि सीएम राजे की सभा से जुड़ी कोई व्यवस्था भी हमारे पास नहीं है.

12 सांसदों और कई विधायकों के आने का दावाः आयोजन को लेकर जब प्रहलाद गुंजल से सवाल पूछा गया कि यह आयोजन भाजपा का है या कोटा उत्तर के कार्यकर्ताओं का, तो जवाब में उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की ही सभा है. हमने जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया है. यहां तक कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के 12 सांसद और कई विधायक भी शामिल होंगे. कई केंद्रीय नेताओं को भी इस संबंध में आमंत्रित किया गया है. जब उनसे पूछा गया कि पहले भी इस तरह से वसुंधरा राजे सिंधिया का कार्यक्रम बना था, लेकिन रदद् हो गया था. उस पर उन्होंने कहा कि पहले कोरोना के चलते ही कार्यक्रम रद्द हुआ था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

कोटा. सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का 2 जुलाई को कोटा में कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम शंभूपुरा गांव में आयोजित किया जा रहा है. जिसको लेकर वसुंधरा गुट के नेता अलग-अलग जिलों में संपर्क कर रहे हैं. इस रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. उसी के अनुरूप तैयारी की जा रही है. हालांकि इसमें बीजेपी संगठन सक्रिय नहीं है. केवल भाजपा के वसुंधरा से जुड़े हुए नेता ही सक्रियता से काम कर रहे हैं. संगठन का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

दूसरी तरफ आयोजन को लीड कर रहे पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल का कहना है कि शंभूपुरा एरिया में 20 बीघा में पांडाल तैयार किया जा रहा है. जहां पर एक लाख से ज्यादा लोग रैली में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. यह महारैली होगी. गुंजल का कहना है कि दोपहर 12 बजे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से सीधे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी. कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर निमंत्रण देकर आए हैं. अब यही कार्यकर्ता पीले चावल भी लोगों को बांट रहे हैं. ताकि पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

पढ़ें: Amit Shah in Udaipur : गृह मंत्री ने की वसुंधरा राजे की तारीफ, सियासी गलियारों में चर्चा तेज, गहलोत सरकार पर लगे कई आरोप

गुंजल, सिंघवी, नंदवाना सहित कई नेता जुटे हैं तैयारी मेंः वसुंधरा गुट के नेताओं में मुखर होकर सबसे आगे कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल हैं. गुंजल बड़े स्तर पर पूरे हाड़ौती में घूम कर आमजन को कार्यक्रम में लाने के लिए जुटे हुए हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री और छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन आरके मेहता, अजय चौधरी व पूर्व जिला प्रमुख गोविंद सिंह परमार शामिल हैं. इसके अलावा आरपीएससी के पूर्व सदस्य श्याम शर्मा झालावाड़ जिले की व्यवस्थाएं देख रहे हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूर्व मंत्री यूनुस खान और राजपाल सिंह शेखावत भी कोटा आ चुके हैं.

पढ़ें: देवभूमि पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, देखिए गंगा साधना की ये तस्वीरें

आधे विधायक नहीं कर रहे सभा की तैयारीः हाड़ौती में भाजपा के 10 विधायक जीत कर आए हैं. जिनमें से पांच विधायक पूरी तरह से निष्क्रिय ही नजर आ रहे हैं. जिनमें कोटा लाडपुरा सीट से विधायक कल्पना देवी, रामगंजमंडी से मदन दिलावर, कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा, केशोरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल और बूंदी से अशोक डोगरा पूरी तरह से निष्क्रिय हैं. जबकि झालावाड़ जिले के चारों विधायक और बारां की छबड़ा सीट से विधायक प्रताप सिंह सिंघवी इसके लिए जुटे हुए हैं. शहर जिला संगठन इसमें काम नहीं कर रहा है. हालांकि कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में भाजपा के पदाधिकारी रहे कई नेता भी गुंजल के साथ जुड़े हुए हैं. जिन्होंने पूरी तरह से कमान संभाल रखी है.

पढ़ें: बीजेपी के पोल खोल पैदल मार्च में फिर दिखी गुटबाजी, पूनिया सहित इन नेताओं ने बनाई दूरी

संगठन का कार्यक्रम नहीं, मैं भी नहीं जाऊंगाः कोटा शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू का कहना है कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है. वसुंधरा राजे सिंधिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, उनकी सभाएं देश भर में कई जगह होती हैं. कोटा की सभा के संबंध में प्रदेश नेतृत्व से कोई जानकारी नहीं मिली है. साथ ही संगठन की तरफ से जिम्मेदारी भी सभा को लेकर नहीं दी गई है. ऐसे में हम विस्तारकों के साथ मंडल अनुसार बैठकर करने में जुटे हुए हैं. इसमें 2 जुलाई को भी इसी तरह की बैठक में संगठन की होने वाली है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में मेरा जाना नहीं होगा, कार्यकारिणी के सदस्यों के बारे में निर्णय में नहीं कर सकता हूं. हालांकि सीएम राजे की सभा से जुड़ी कोई व्यवस्था भी हमारे पास नहीं है.

12 सांसदों और कई विधायकों के आने का दावाः आयोजन को लेकर जब प्रहलाद गुंजल से सवाल पूछा गया कि यह आयोजन भाजपा का है या कोटा उत्तर के कार्यकर्ताओं का, तो जवाब में उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की ही सभा है. हमने जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया है. यहां तक कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के 12 सांसद और कई विधायक भी शामिल होंगे. कई केंद्रीय नेताओं को भी इस संबंध में आमंत्रित किया गया है. जब उनसे पूछा गया कि पहले भी इस तरह से वसुंधरा राजे सिंधिया का कार्यक्रम बना था, लेकिन रदद् हो गया था. उस पर उन्होंने कहा कि पहले कोरोना के चलते ही कार्यक्रम रद्द हुआ था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.