कोटा. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर आए हुए हैं. उन्होंने सोमवार को कोटा में बन रहे चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट का जायजा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मई महीने में इसका उद्घाटन किया जाएगा. इस उद्घाटन के समय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कई सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे.
मंत्री धारीवाल ने कहा कि चंबल रिवरफ्रंट एक नई चीज बन गई है. उन्होंने दावा किया कि यह विश्व का पहला इस तरह का रिवरफ्रंट है. ऐसी उम्मीद तो हमने भी कभी नहीं की थी. उन्होंने कहा कि इसके संचालन के लिए नगर विकास न्यास टेंडर करेगा और एक किसी बड़ी कंपनी को ही यह काम दिया जाएगा. यह कंपनी फैसिलिटी मैनेजमेंट का काम करेगी.
उन्होंने कहा कि जब तक कोई अच्छी और बड़ी कंपनी नहीं आ जाती है, तब तक इसका संचालन नगर विकास न्यास करेगा. इससे नगर विकास न्यास को आमदनी भी होगी. मंत्री ने बताया कि रिवरफ्रंट के लिए पहले 800 करोड़ के आसपास का बजट रखा गया था, लेकिन काम बढ़ते-बढ़ते यह राशि 1200 करोड़ हो गई है. रिवरफ्रंट बन जाने के बाद लोगों को रोजगार भी मिलेगा व कोटा का व्यवसाय भी बढ़ जाएगा.
3 साल में काम करना मुश्किल : मंत्री धारीवाल ने दावा किया कि यह भी रिकॉर्ड है कि 3 साल में 6 किलोमीटर एरिया में काम पूरा करवा दिया गया है. ऐसी कोई भी वर्ल्ड क्लास कंपनी नहीं जो 3 साल में ये काम कर सकती थी. यह काम नगर विकास न्यास ने संवेदकों से रिकॉर्ड समय में पूरा करवा लिया है. ऐसे में यह रिकॉर्ड भी हमारे नाम ही रहेगा, जबकि इसी अवधि के दौरान कोविड-19 का भी असर रहा था. इसमें भी मजदूरों को पूरी तरह से सुरक्षा देकर काम करवाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोटा में मई महीने में ही कैबिनेट की बैठक भी आयोजित होगी. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, चीफ सेक्रेटरी प्रिंसिपल सेक्रेटरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.