रामगंजमंडी (कोटा). उपखंड के चेचट थाना पुलिस ने गुमशुदा हुई बालिका को ले जाने वाले इनामी बदमाश राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि थाना चेचट पुलिस द्वारा 3 माह पहले गुमशुदा हुई बालिका को दस्तयाब कर बालिका को ले जाने वाले 2 हजार रुपये के इनामी अपराधी राजकुमार (पुत्र-रामगोपाल, उम्र-20 साल, निवासी-कोटा) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
पढ़ें: जोधपुर के पॉश इलाके हुई फायरिंग मामले में दोनों पक्ष से दो-दो आरोपी गिरफ्तार
चेचट थाना अधिकारी देशराज गुर्जर ने बताया कि 5 अक्टूबर 2020 को थाना चेचट पर बालिका के परिजनों ने बालिका के घर से गायब होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पर थाना चेचट में मुकदमा दर्ज कर बालिका की तलाश कर मुलजिम की गिरफ्तारी के लिए 2 हजार का इनाम घोषित किया गया था. वहीं, गुमशुदा नाबालिग बालिका की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन के सुपरविजन में रामगंजमंडी रामगंजमंडी डिप्टी मनजीत सिंह के निर्देशन में थाना अधिकारी चेचट देशराज गुर्जर के नेतृत्व में टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
पढ़ें: आयकर विभाग की कार्रवाई में मिले एंटीक आइटम, पुरातत्व विभाग के रडार पर ज्वेलरी कारोबारी
चेचट थाना अधिकारी देशराज गुर्जर ने बताया कि पुलिस टीम ने प्रकरण में इनामी बदमाश की सहायता करने वाले एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर लिया था तथा बालिका को बदमाश राजकुमार के कब्जे से दस्तयाब कर जांच जारी है. इसके बाद राजकुमार को 21 जनवरी 2021 को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ जांच में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे न्यायालय में पेश कर जेल में भेज दिया गया है.