रामगंजमंडी (कोटा). चेचट पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है. अधीक्षक कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया, थाना चेचट पुलिस ने 13 मार्च को दर्ज प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुजरिम बाबूलाल और रामेश्वर उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ट्रैक्टर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
प्रकरण में घटित अपराध की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण के निर्देश पर मंजीत सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त रामगंजमण्डी के सुपरविजन में थानाधिकारी देशराज उ.नि. के नेतृत्व में एक टीम गठित कर माल और मुजरिम की तलाश प्रारम्भ करने के लिए निर्देश दिया. थाना चेचट पर फरियादी प्रेमनारायण पुत्र मांगीलाल जाति गुर्जर (47) निवासी श्रीनाथ पुरम कोटा ने अपने एक ट्रैक्टर सोनालिका चोरी होने की रिपोर्ट पेश की. इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें: ऑफिस में झाड़ू-पोंछा करने वाली महिला का अश्लील वीडियो बनाकर 2 साल तक दुष्कर्म
प्रकरण में एक ट्रैक्टर 745 बिना नम्बरी बरंग निला की तलाश शुरू की गई. तलाश के दौरान मुजरिम बाबूलाल और रामेश्वर उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ट्रैक्टर को थाना सुनेल जिला झालावाड़ के क्षेत्र से बरामद कर जप्त किया गया है. आरोपी को पीसी रिमाण्ड लेकर अनुसंधान जारी है.