ETV Bharat / state

गुर्जर आरक्षण आंदोलन : राजस्थान में यहां ट्रेन रद्द होने से यात्रियों ने किया हंगामा... रोडवेज प्रशासन को लगानी पड़ी अतिरिक्त बसें - गुर्जर आरक्षण आंदोलन

गुर्जर आरक्षण आंदोलन तूल पकड़ता नजर आ रहा है, जिसके चलते आमजन को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. कोटा रेलवे में दूसरे दिन भी करीब 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. रेलवे ने 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसके चलते 50 हजार यात्री प्रभावित हुए.

ट्रेन रद्द होने से यात्रियों ने किया हंगामा
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 7:56 AM IST


करीब दो दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. कुछ ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है. इसमें कुछ ट्रेनों को कोटा स्टेशन पर ही रोक दिया गया. आंदोलन से कोटा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली नियमित ट्रेने भी प्रभावित हुई है. डाइवर्ट करने से कई ट्रेन नियमित समय से कई घंटे की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची. वहीं रेल यातायात में बाधा से कोटा रेल मंडल में 2 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हुए. अकेले कोटा में करीब 50 हजार यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी है. रेलवे को 2 दिनों में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. ट्रेने रद्द होने से यात्री रेलवे टोल फ्री नंबरों से पूछताछ करते रहे.

रतलाम -मथुरा (59355) को कोटा स्टेशन पर रोकने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल यात्रियों को इस ट्रेन को कोटा रोके जाने की पूर्व में रेलवे ने सूचना नहीं दी थी. ऐसे में बड़ी संख्या में रतलाम से यात्री सवार होकर मथुरा जा रहे थे, लेकिन कोटा में ही इसे रद्द किए जाने की सूचना दी तो यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के सामने जमकर हंगामा किया. कोटा रेलवे ने जनरल टिकट वाले यात्रियों की राशि रिफंड नही की. ऐसे में स्टेशन पर दिनभर हंगामे का माहौल रहा. हालांकि रिजर्वेशन वाले यात्रियों को रेलवे ने पूरी राशि रिफंड की. यात्री रिफंड करवाने के लिए दिनभर लाइनों में खड़े रहे. ट्रेन रद्द होने के बाद कई यात्री रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे. बस स्टैंड पर यात्रीभार देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 5 अतिरिक्त बसें लगाकर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया. रोडवेज के साथ ही निजी बसों में भी काफी भीड़ देखी गई.

undefined
ट्रेन रद्द होने से यात्रियों ने किया हंगामा
undefined


इन ट्रेनों को किया रद्द
कोटा रेलवे ने दूसरे दिन भी सूचना मिलने तक लगभग एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें कोटा- मंदसौर एक्सप्रेस( 29020), मुंबई सेंटर -निजामुद्दीन (12953 ), लखनऊ- बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (19022) निजामुद्दीन -बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (12910 ), निजामुद्दीन- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (12954 ) , बांद्रा टर्मिनल -देहरादून एक्सप्रेस (19019 ), मुंबई सेंट्रल -फिरोजपुर एक्सप्रेस (19023), मथुरा- सवाई माधोपुर (54794 ), सवाई माधोपुर -मथुरा पैसेंजर (54793 ) और उदयपुर -निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12964 ) शामिल है.

इन ट्रेनों को किया डाइवर्ट....
रेलवे ने निजामुद्दीन- पुणे एक्सप्रेस (12494),चंडीगढ़-मंडगाव एक्सप्रेस(12450), मुंबई सेंटर -नई दिल्ली एक्सप्रेस (12951),मुम्बई सेंट्रल- अमृतसर एक्सप्रेस(12903 ), गांधीधाम-कामख्या एक्सप्रेस (15667), कोच्चीवली-देहरादून एक्सप्रेस, श्री वैष्णोदेवी माता कटरा-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (12472) और नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस( 22210) का मार्ग परिवर्तित किया है।


करीब दो दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. कुछ ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है. इसमें कुछ ट्रेनों को कोटा स्टेशन पर ही रोक दिया गया. आंदोलन से कोटा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली नियमित ट्रेने भी प्रभावित हुई है. डाइवर्ट करने से कई ट्रेन नियमित समय से कई घंटे की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची. वहीं रेल यातायात में बाधा से कोटा रेल मंडल में 2 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हुए. अकेले कोटा में करीब 50 हजार यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी है. रेलवे को 2 दिनों में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. ट्रेने रद्द होने से यात्री रेलवे टोल फ्री नंबरों से पूछताछ करते रहे.

रतलाम -मथुरा (59355) को कोटा स्टेशन पर रोकने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल यात्रियों को इस ट्रेन को कोटा रोके जाने की पूर्व में रेलवे ने सूचना नहीं दी थी. ऐसे में बड़ी संख्या में रतलाम से यात्री सवार होकर मथुरा जा रहे थे, लेकिन कोटा में ही इसे रद्द किए जाने की सूचना दी तो यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के सामने जमकर हंगामा किया. कोटा रेलवे ने जनरल टिकट वाले यात्रियों की राशि रिफंड नही की. ऐसे में स्टेशन पर दिनभर हंगामे का माहौल रहा. हालांकि रिजर्वेशन वाले यात्रियों को रेलवे ने पूरी राशि रिफंड की. यात्री रिफंड करवाने के लिए दिनभर लाइनों में खड़े रहे. ट्रेन रद्द होने के बाद कई यात्री रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे. बस स्टैंड पर यात्रीभार देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 5 अतिरिक्त बसें लगाकर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया. रोडवेज के साथ ही निजी बसों में भी काफी भीड़ देखी गई.

undefined
ट्रेन रद्द होने से यात्रियों ने किया हंगामा
undefined


इन ट्रेनों को किया रद्द
कोटा रेलवे ने दूसरे दिन भी सूचना मिलने तक लगभग एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें कोटा- मंदसौर एक्सप्रेस( 29020), मुंबई सेंटर -निजामुद्दीन (12953 ), लखनऊ- बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (19022) निजामुद्दीन -बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (12910 ), निजामुद्दीन- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (12954 ) , बांद्रा टर्मिनल -देहरादून एक्सप्रेस (19019 ), मुंबई सेंट्रल -फिरोजपुर एक्सप्रेस (19023), मथुरा- सवाई माधोपुर (54794 ), सवाई माधोपुर -मथुरा पैसेंजर (54793 ) और उदयपुर -निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12964 ) शामिल है.

इन ट्रेनों को किया डाइवर्ट....
रेलवे ने निजामुद्दीन- पुणे एक्सप्रेस (12494),चंडीगढ़-मंडगाव एक्सप्रेस(12450), मुंबई सेंटर -नई दिल्ली एक्सप्रेस (12951),मुम्बई सेंट्रल- अमृतसर एक्सप्रेस(12903 ), गांधीधाम-कामख्या एक्सप्रेस (15667), कोच्चीवली-देहरादून एक्सप्रेस, श्री वैष्णोदेवी माता कटरा-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (12472) और नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस( 22210) का मार्ग परिवर्तित किया है।

Intro:कोटा. गुर्जर आरक्षण आंदोलन की वजह से कोटा रेलवे में दूसरे दिन भी करीब 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। रेलवे ने 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और करीब दो दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। कुछ ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है ।इसमें कुछ ट्रेनों को कोटा स्टेशन पर ही रोक दिया गया। आंदोलन से कोटा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली नियमित ट्रेने भी प्रभावित हुई। डाइवर्ट करने से कई ट्रेन नियमित समय से कई घंटे की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची। वहीं रेल यातायात में बाधा से कोटा रेल मंडल में 2 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हुए । अकेले कोटा में करीब 50 हजार यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी है। रेलवे को 2 दिनों में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। ट्रेने रद्द होने से यात्री रेलवे टोल फ्री नंबरों से पूछताछ करते रहे।



Body:रतलाम -मथुरा (59355) को कोटा स्टेशन पर रोकने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया ।दरअसल यात्रियों को इस ट्रेन को कोटा रोके जाने की पूर्व में रेलवे ने सूचना नहीं दी थी। ऐसे में बड़ी संख्या में रतलाम से यात्री सवार होकर मथुरा जा रहे थे। लेकिन कोटा में ही इसे रद्द किए जाने की सूचना दी, तो यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के सामने जमकर हंगामा किया। कोटा रेलवे ने जनरल टिकट वाले यात्रियों की राशि रिफंड नही की ऐसे में स्टेशन पर दिनभर हंगामे का माहौल रहा। हालांकि रिजर्वेशन वाले यात्रियों को रेलवे ने पूरी राशि रिफंड की। यात्री रिफंड करवाने के लिए दिनभर लाइनों में खड़े रहे। ट्रेन रद्द होने के बाद कई यात्री रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे ।बस स्टैंड पर यात्रीभार देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 5 अतिरिक्त बसें लगाकर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया ।रोडवेज के साथ ही निजी बसों में भी काफी भीड़ देखी गई।


Conclusion:इन ट्रेनों को किया रद्द...
कोटा रेलवे ने दूसरे दिन भी सूचना मिलने तक लगभग एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें कोटा- मंदसौर एक्सप्रेस( 29020), मुंबई सेंटर -निजामुद्दीन (12953 ),लखनऊ- बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस ((19022) निजामुद्दीन -बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (12910 )निजामुद्दीन- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (12954 ) ,बांद्रा टर्मिनल -देहरादून एक्सप्रेस (19019 ), मुंबई सेंट्रल -फिरोजपुर एक्सप्रेस (19023), मथुरा- सवाई माधोपुर (54794 ), सवाई माधोपुर -मथुरा पैसेंजर (54793 )और उदयपुर -निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12964 ) शामिल है।

इन ट्रेनों को किया डाइवर्ट....
रेलवे ने निजामुद्दीन- पुणे एक्सप्रेस (12494),चंडीगढ़-मंडगाव एक्सप्रेस(12450), मुंबई सेंटर -नई दिल्ली एक्सप्रेस (12951),मुम्बई सेंट्रल- अमृतसर एक्सप्रेस(12903 ), गांधीधाम-कामख्या एक्सप्रेस (15667), कोच्चीवली-देहरादून एक्सप्रेस, श्री वैष्णोदेवी माता कटरा-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (12472) और नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस( 22210) का मार्ग परिवर्तित किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.