रामगंजमंडी (कोटा). मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के डेवलपमेंट के लिए एक तरफ तो सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तरफ मुकुंदरा में बाघों से सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार कई बार गिर चुकी है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने अधिकारियों और ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि मुकुंदरा को बनाने में भ्रष्टाचार किया गया है. ठेकेदार ने फेंसिंग दीवार को बनाने में न तो सही से सीमेंट का इस्तेमाल किया और न ही रेत का इस्तेमाल किया. वहीं दीवार का इस तरह गिरना अधिकारियों की पोल भी खोल रहा है. जिस भी अधिकारी की मौजूदगी में ठेकेदार ने इसका निर्माण किया, उसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. साथ ही दोषियों के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
बता दें कि 1 महीने के अंतराल में मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में 3 बाघों की मौत हुई है. वहीं इस मुकुंदरा में इस तरह दीवार का गिरना वन्यजीव सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. आखिर किस प्रकार की अधिकरियों की मॉनिटरिंग है कि दीवार भरभरा कर गिर रही है?
यह भी पढ़ें : मुकुंदरा टाइगर रिजर्व : शावक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, डॉक्टरों ने क्या कहा सुनिये
इस दीवार के वन्य जीवों पर गिरने से उनकी जान को भी खतरा हो सकता है. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में फिलहाल बाघ MT1 विचरण कर रहा है. साथ कई वन्यजीव भी विचरण कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यह दीवार पहले भी गिर चुकी है. इससे मुकुंदरा में विचरण कर रहे वन्यजीवों को खतरा है.