कोटा. शहर के गुमानपुरा के एक साड़ी शोरूम से लाखों रुपए की कोटा डोरिया साड़ी की चोरी का मामला सामने आया है. वारदात को ग्राहक बनकर साउथ से आई महिलाएं और पुरुषों ने मिलकर अंजाम दिया है. चोरी की गई साड़ियों की कीमत करीब 11 से 12 लाख रुपए है. यह साड़ियां पूरी तरह से हैंडमेड और सोने के तार से जड़ी हुई थी. इस मामले में 9 जून को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. मामले में अब एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
गुमानपुरा थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि साड़ी शोरूम के निदेशक वैभव मोहता ने 9 जून को गुमानपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट के अनुसार 8 जून को शाम 7-8 बजे के बीच उनकी दुकान पर एक महिला और पुरुष आए थे, जिन्होंने कोटा डोरिया साड़ी दिखाने के लिए कहा. दुकान पर कार्यरत स्टाफ ने साड़ियां दिखाना शुरू किया. उन्होंने करीब 10 मिनट में कई साड़ियां देखी, जिन्हें पास में ही रख दिया था.
लाखों रुपए की आती हैं कोटा डोरिया साड़ी : इसके बाद अन्य चार महिलाएं भी दुकान पर प्रवेश करती हैं, जिन्होंने भी कुछ साड़ियां देखी और इसके बाद इन साड़ियों के ढेर में से कुछ साड़ियों को चुरा कर ले गई. वैभव मोहता का कहना है कि दोनों साउथ इंडियन लैंग्वेज बोल रहे थे. जिस वाहन से यह लोग आए थे, उसका रजिस्ट्रेशन आंध्र प्रदेश का है. गुमानपुरा थाना अधिकारी का कहना है कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों के वाहन और उनके हुलिए के अनुसार पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसकी भी गहनता से पड़ताल की जा रही है.
कपड़ों के अंदर बने थैलों में रखी साड़ियां : सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोरी करने के लिए पहुंची इन महिलाएं ने सभी स्टाफ को बातों में उलझाया, फिर एक-एक कर 11 से 12 साड़ियों को गायब कर दिया. बड़ी चालाकी से महिलाएं कपड़े के अंदर बने थैलों में साड़ियों को रखती जा रही थी.